Jind Pillukhera sub-tehsil : हरियाणा के जींद जिले की पिल्लूखेड़ा उप तहसील का बिजली का बकाया बिल इतना ज्यादा हो गया था कि नहीं भरने पर बिजली निगम ने कनेक्शन ही काट दिया। बिजल कनेक्शन काटे जाने के बाद पिल्लूखेड़ा तहसील की बत्ती गुल हो गई और लोगों के काम अटक गए।
बता दें कि पिल्लूखेड़ा उपतहसील (Pillukhera sub-tehsil) के अंतर्गत कालवा, मोरखी, भिड़ताना, जामनी, गांगोली, धड़ौली समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव आते हैं, जहां के लोगों के काम पिल्लूखेड़ा उपतहसील में होते हैं। उपतहसील का बिजली का बिल 2 लाख 87 हजार रुपए हो गया था और यह बिल अभी तक भरा नहीं गया था।
बिजली निगम द्वारा कई बार नोटिस भेजकर बकाया बिल राशि भरने के लिए कहा गया लेकिन बिल नहीं भरा गया। आखिरकार निगम ने उपतहसील (Pillukhera sub-tehsil) का बिजली कनेक्शन काट दिया। इससे लोगों के रजिस्ट्री, इंतकाल, फर्द निकलवाने समेत दूसरे कार्यों के लिए परेशानी हुई।













