Haryana Old Age pension update Increase : हरियाणा में दिवाली पर सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की है। भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से सीएम नायब सिंह सैनी ने 200 रुपए बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की। अब बुजुर्गों की पेंशन 3200 रुपए हो जाएगी।
बता दें कि हरियाणा में BJP सरकार आने के बाद 10 सालों में 2 हजार रुपए के करीब पेंशन बढ़ चुकी है। 2014-15 में बुढ़ापा पेंशन 2000 रुपए के आसपास थी, जो अब तीन हजार पर पहुंच गई है। इससे पहले 1 जनवरी 2024 को बुढ़ापा पेंशन को 2750 रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए (Old age Pension Update) किया गया था।
Old Age pension : 500 रुपए पेंशन बढ़ाए जाने का मैसेज भी हुआ था वायरल
बता दें कि 13 अक्तूबर को कैबिनेट की मीटिंग के दिन हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3500 रुपए किए जाने की घोषणा का मैसेज वायरल हुआ था। बाद में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया था कि उस मीटिंग में बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई थी। एक दैनिक अखबार के ऑनलाइन पोर्टल ने यह खबर चला दी थी, कि बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 3500 रुपए कर दिया गया है।
अब सीएम नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए बताया कि बुढ़ापा पेंशन में 200 रुपए की वृद्धि की गई है। अब तक 3 हजार रुपए पेंशन मिल रही थी लेकिन अब 3200 रुपए पेंशन बुजुर्गों को मिलेगी।












