Haryana NIILM University Update list : हरियाणा में एक सप्ताह पहले कैथल जिले की जिस एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी (NIILM University) को डिफाल्टर घोषित किया था, उसे अब अब डिफाल्टर की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। यूजीसी ने अपडेट लिस्ट जारी की है और NIILM University के संबंध में भी पत्र जारी किया है, जिसमें उसे डिफाल्टर लिस्ट में शामिल नहीं होने बारे कहा गया है।
बता दें कि 1 अक्तूबर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक लिस्ट जारी की थी। इसमें कैथल की नीलम यूनिवर्सिटी (NIILM University) को यूजीसी एक्ट 1956 की धारा 13 के तहत अनिवार्य जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने पर डिफाल्टर घोषित कर दिया था। इसमें UGC ने रजिस्ट्रार द्वारा सत्यापित दस्तावेजों के साथ जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया था।
वेबसाइट पर नहीं की थी जानकारी अपडेट
साथ ही कहा गया था कि संबंधित जानकारी जल्द से जल्द वेबसाइट पर अपलोड की जाए और भरे हुए प्रारूप और परिशिष्टों को वेबसाइट के होमपेज पर लिंक के रूप में अपलोड करें, ताकि विद्यार्थियों तथा दूसरे लोगों को सारी जानकारी आसानी से मिल सके। यूजीसी द्वारा जारी लिस्ट में कहा गया था कि नीलम यूनिवर्सिटी ने दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं किया।
इसलिए यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर की श्रेणी में डाला जा रहा है। साथ ही कहा गया था कि विद्यार्थियों को ट्रांसपेरेंट यानि पारदर्शी सूचना देने के लिए वेबसाइट बनाकर इस पर अपडेट जानकारी डालना जरूरी है लेकिन नीलम यूनिवर्सिटी द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा, नई अपडेट लिस्ट जारी
डिफाल्टर लिस्ट जारी होने के बाद से ही हरियाणा में हड़कंप मच गया था। इस संबंध में नीलम यूनिवर्सिटी (NIILM University) के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार ने बताया था कि लैटर मिलते ही अगले ही दिन उन्होंने सारी जानकारी अपडेट करवा दी थी। इसकी जानकारी भी यूजीसी को भेज दी थी। अब यूजीसी द्वारा कमेटी के विचार के बाद यूनिवर्सिटी (NIILM University) को डिफाल्टर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसे लेकर यूजीसी का लैटर भी आ चुका है।












