NHAI New Masterplan : जरा आप इमेंजन करिए आप नेशनल हाईवे पर अपना वाहन चला रहे हैं, वही हाईवे आपको इनकम करके देने लगे। मगर ये काल्पनिक कहानी आपके लिए फायदेमंद होने जा रही है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस काल्पनिक कहानी को हकीकत में बदलने की दिशा में एक बहुत बड़ा फैसला लिया है।
RIIT को मिली मंजूरी (NHAI New Masterplan)
दरअसल् NHAI के प्रायोजित ‘राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ (RIIT) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के रूप में स्वीकृति मिली है। यह कोई सामान्य स्वीकृति नहीं है, चूंकि यह सामान्य नागरिकों यानी हम और आप जैसे रिटेल निवेशकों के लिए देश की तरक्की में डायरेक्ट पैसा लगाने और मुनाफा कमाने का एक बेहदर ओपनिंग स्टार्टअप है।

RIIT आपके लिए क्यों है विशेष ? (NHAI New Masterplan)
पहले आप सरल भाषा में RIIT को समझें, जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके तहत NHAI अपने तैयार हो चुके नेशनल हाईवे एसेट्स (assets) से पैसा जुटाएगा। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य है ‘एसेट मोनेटाइजेशन’ यानी जो सड़कें बनकर तैयार हैं, उनसे होने वाली कमाई का एक भाग उन लोगों को मिले जो इसमें निवेश करेंगे। इस तरह आम नागरिक भी नेशनल हाईवे से अपना अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकता है।
अभी तक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में केवल बहुत बड़े निवेशक ही पैसा लगा पाते थे, मगर अब इस ‘पब्लिक InvIT’ का पूरा फोकस आप जैसे रिटेल और घरेलू निवेशकों पर है। यह आपको एक हाई-क्वालिटी और लॉन्ग-टर्म निवेश का ऑप्शन देता है, जहां आपका पैसा देश की आर्थिक रुप से यानी नेशनल हाईवे नेटवर्क को स्ट्रॉन्ग करने में लगेगा।

बैंकों का साथ और मजबूत मैनेजमेंट भी मिलेगा (NHAI New Masterplan)
आप सभी को बता दें कि, किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की सफलता इस विशेषता पर निर्भर करती है कि उसे चला कौन रहा है। RIIT को संभालने के लिए NHAI ने ‘राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड’ (RIIMPL) नाम की एक मैनेजमेंट कंपनी बनाई है। इसमें अहम बात यह है कि देश के दिग्गज बैंकों की भागीदारी है। ऐसे में सामान्य नागरिकों को सुनिश्चित रुप से मुनाफा कमाने का अवसर होगा। ऐसे में इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) और एक्सिस बैंक जैसे बड़े नामों के साथ-साथ बजाज फिनसर्व और यस बैंक जैसे संस्थाएं भी इसमें शामिल हैं। NHAI के मेंबर (फाइनेंस) श्री एनआरवीवीएमके राजेंद्र कुमार इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में कमान संभालेंगे। इतने अनुभवी लीडर्स और बैंकों का साथ इस ट्रस्ट को शानदार पहल माना जा रहा है, जिससे मजबूती मिलेगी।
हाईवे की ग्रोथ में होगी भागीदारी (NHAI New Masterplan)
एक्सपर्ट निवेशकों के अनुसार, जब आप RIIT के तहत निवेश करेंगे, तो आप सीधे तौर पर देश के नेशनल हाईवे नेटवर्क को और भी अधिक विस्तार देने में हेल्प करेंगे। यह एक ऐसा सर्कल है जहां निवेश से सड़कें बनेंगी और उन सड़कों से होने वाली इनकम से निवेशकों को बहुत लाभ होगा। ताकि इस पहल से सामान्य नागरिकों का निवेश करने से देश की नेशनल हाईवों को आर्थिक रुप से मजबूती मिलेगी। बता दें कि एनएचएआई का यह कदम न केवल हाईवे नेटवर्क के विकास की रफ्तार बढ़ाएगा, बल्कि मार्केट में एक नया और सुरक्षित निवेश का जरिया भी लॉन्च करेगा।













