NHAI Guinness World Record : विश्व के पटल पर देश ने इतिहास रच दिया है, ये कीर्तिमान भारत की एनएचएआई के द्वारा रचा गया हैं। दरअसल् बता दें कि आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा इकोनामिक कारिडोर (एनएच-544जी) के निर्माण के दौरान केवल 24 घंटे में सड़क निर्माण का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया गया।
कैसे बनें दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (NHAI Guinness World Record)
पाठकों को बता दें कि, सड़क निर्माण में भारत की सबसे बड़ी कंपनी यानि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 24 घंटे के अंतर्गत 28.95 लेन-किमी सड़क और 10,675 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस तरह देश ने दुनिया के पटल पर एक कीर्तिमान रचा है।

सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दी सूचना (NHAI Guinness World Record)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि, यह सफलता केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व का रिजल्ट है। यह पूरा काम राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएचएआइ के सख्त गुणवत्ता मानकों के मुताबिक किया गया। वहीं सीएम ने इंजीनियरों, मजदूरों और फील्ड टीमों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश में इसी कॉरिडोर के अन्य पैकेजों पर 11 जनवरी तक दो और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का कोशिस की जा रही है।













