NHAI change Toll Rules : नये साल आने से पहले NHAI ने बदले टोल भुगतान के नियम, जानिए कैसा हुआ सफर आसान

On: December 14, 2025 11:25 AM
Follow Us:
NHAI changes toll rules: Before the new year, NHAI has changed the toll payment rules, find out how traveling has become easier.

NHAI change Toll Rules : वर्ष 2025 अपने अंतिम दौर में है यानि समाप्त होने की कगार पर है। बता दें कि NHAI इस वर्ष लोगों के लिए भिन्न-भिन्न चीजों में परिवर्तन हुए हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने इस वर्ष टोल पेमेंट व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया है। हाईवे पर यात्रा करने वालों की सबसे बड़ी कंप्लेट टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइन और बार बार भुगतान करने के लिए को लेकर रहती थी। इन समस्याओं को नियंत्रण यानि कम करने के लिए NHAI ने टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम को बनाया है।

पहले से ज्यादा सुविधाजनक हुआ सफर (NHAI change Toll Rules)

NHAI के अनुसार, इस साल टोल भुगतान न सिर्फ डिजिटल हुआ है, किंतु काफी ज्यादा सुविधाजनक भी हो गया है। इस वर्ष FASTag यूजर्स के लिए एक नया विकल्प भी पेश किया गया है, जिससे नियमित यात्रियों की यात्रा और आसान हो गई है। बता दें कि नए सिस्टम का उद्देश्य है कि समय की बचत ट्रैफिक फ्लो में सुधार और हाईवे यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाया है।

NHAI changes toll rules: Before the new year, NHAI has changed the toll payment rules, find out how traveling has become easier.
NHAI changes toll rules: Before the new year, NHAI has changed the toll payment rules, find out how traveling has become easier.

FASTag एनुअल पास से बदले टोल भुगतान के नियम (NHAI change Toll Rules)

इस वर्ष NHAI ने FASTag एनुअल पास की शुरुआत की है, जिसे एक बार सक्रिय कराने के बाद पूरे वर्ष उपयोग किया जा सकता है। यह पास विशेष-तौर पर उन लोगों के लिए लाभमंद है जो रोज या बार- बार हाईवे से यात्रा करते हैं। एनुअल पास लेने के बाद हर बार टोल कटने की ढेंशन नहीं रहती और टोल प्लाजा पर रुकने की अनिवार्यता भी सूक्ष्म हो गई है। FASTag से लिंक्स यह पास डायरेक्ट गाड़ी के टैग से लिंक रहता है, जिससे ऑटोमैटिक एंट्री और एग्जिट हो जाता है। इससे टोल कलेक्शन ज्यादा तेज और सटीक हो गया है। NHAI का मानना है कि इस सिस्टम से टोल प्लाजा पर भीड़ सूक्ष्म होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादा हद तक समाप्त हो गई है।

ये भी पढ़ें  Haryana Land New Bill : हरियाणा के 31 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार इन जमीनों पर लाएगा विधेयक बिल

यात्रियों को मिल रहा डायरेक्ट लाभ (NHAI change Toll Rules)

FASTag एनुअल पास का सबसे बड़ा लाभ रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को मिल रहा है। दैनिक जीवन में ऑफिस, बिजनेस या लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए यह सिस्टम समय और पैसे दोनों की बचत करने में सही साबित हो रहा है। टोल प्लाजा पर बार बार रुकने से होने वाला फ्यूल खर्च भी सूक्ष्म होता है। इसके साथ ही डिजिटल रिकॉर्ड के चलते हर ट्रांजेक्शन ट्रैक में रहता है। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की कंप्लेट करना भी सरल हो गया है।

NHAI changes toll rules: Before the new year, NHAI has changed the toll payment rules, find out how traveling has become easier.
NHAI changes toll rules: Before the new year, NHAI has changed the toll payment rules, find out how traveling has become easier.

 

कम रुकावट के कारण से हाईवे पर सफर ज्यादा स्मूद और स्ट्रेस निशुल्क हो गया है। ट्रक और बस चालकों को भी इसका लाभ मिल रहा है। क्योंकि निर्धारित समय पर सफर पूरी करना सरल हो गया है। कुल मिलाकर FASTag एनुअल पास ने हाईवे सफर को तेज, आसान और विश्वास बनाने में पूरी दम लगा दिया गया है।

फास्टैग सुविधा में भी होगा परिवर्तन (NHAI change Toll Rules)

फास्टैग सुविधा को लेकर अब सिस्टम स्तर पर भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह तकनीक को और स्ट्रॉन्ग किया है। इसका उद्देश्य सिर्फ देशभर के टोल सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और आपस में सभी को जोड़कर बनाना है। नई तकनीक में गाड़ी की विंडस्क्रीन पर आरएफआईडी डिवाइस लगाई जाती है। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगा, बिना रुके टोल धन राशि अपने आप चालक के लिंक बैंक खाते से कट जाएगी। इससे कैश पेमेंट, लंबी लाइन और समय की बर्बादी समाप्त होती है। नया सिस्टम टोल कलेक्शन को ज्यादा तेज, सटीक और ट्रांसपेरेंट बनाने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें  UP Women Security : फैक्ट्री-कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment