New Baag Subsidy : नया बाग लगाने पर मिलेगी 1.40 लाख रुपए प्रति एकड़ तक की सब्सिडी, फटाफट करें अप्लाई

On: November 29, 2025 8:19 AM
Follow Us:
New Orchard Subsidy You will get a subsidy of up to Rs 1.40 lakh per acre for planting a new orchard, apply immediately.

New Baag Subsidy : हरियाणा सरकार किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रविधान कर रही है। इसके लिए किसानों को बागवानी, फलों, सब्जियों फूलों और मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बागवानी फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

हरियाणा के जींद में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि बागवानी खेती में फलों के नए बाग लगाना, सब्जियों की खेती एकीकृत माडल के साथ करना, फलों की खेती, मसालों की खेती और खुशबूदार पौधों की खेती करना जैसे मद (New Baag Subsidy) शामिल हैं। इन फसलों की खेती के लिए किसानों को अनुदान के रूप में नए बाग लगाने पर 24,500 रुपये से एक लाख 40 हजार रुपये तक प्रति एकड़ तक की सब्सिडी (New Orchard Subsidy scheme) मिलेगी।

New Baag Subsidy : ये भी हैं सब्सिडी योजना

वहीं सब्जियों की खेती पर एकीकृत माडल के तहत 15 हजार रुपये प्रति एकड़, अनुसूचित वर्ग के लिए 25,500 रुपये प्रति एकड़, मसालों की खेती पर 15 हजार से 30 हजार रुपये प्रति एकड़, फूलों की खेती पर आठ हजार रुपये से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ और खुशबूदार पौधों की खेती पर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान (New Baag Subsidy) दिया जा रहा है। अनुदान का भुगतान सीधे किसान के खाते में किया जाएगा। अनुदान सहायता सीमा अधिकतम पांच एकड़ तक ही दी जाएगी।

बागवानी विभाग (New Baag Subsidy) की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने, आवेदन प्रक्रिया व अनुदान क्षेत्र सीमा के लिए किसान मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हार्टनेट पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने वाले किसान के पास अपना आवेदन और व्यक्तिगत विवरण, परिवार पहचान पत्र, आवेदक के बैंक खाते का पूर्ण विवरण और आवश्यकतानुसार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक (New Orchard Subsidy scheme) दस्तावेज होने चाहिए।

ये भी पढ़ें  Fog Alert : हरियाणा में 4 दिन गहरी धुंध को लेकर 9 जिलों में हाई अलर्ट, देखें आगे का मौसम पूर्वानुमान

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment