Jind : जींद में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिला सीनियर बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष ) चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन हुआ। सर छोटू राम किसान कॉलेज में 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को हुए इस टूनार्ममेंट में नंदगढ़ की महिला-पुरुष बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। कोच अनिल आर्य के नेतृत्व में दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और कई रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
एसोसिएशन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजपाल बताया कि चैंपियनशिप में जिला जींद की महिला वर्ग में पांच टीमों ने और पुरुष वर्ग में आठ टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि जाट धर्मार्थ सभा के (Jind) प्रधान फूल कुमार मोर, तथा विशिष्ट अतिथि साहिल सिवाच ने शिरकत की तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल सचिव संदीप खर्ब, कृष्ण लोहान, उत्तम कोच, अनिल आर्य, सुरेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, डॉ मीना मलिक, वीरेंद्र ढुल, पवन कुमार खास तौर पर मौजूद रहे।
Jind : कोच अनिल आर्य ने कहा, उन्हें टीम पर गर्व
प्रतियोगिता में महिला वर्ग में नंदगढ़ गांव की टीम ने गोल्ड मेडल, राजीव गांधी खेल स्टेडियम नंदगढ़ की बी-टीम ने सिल्वर मेडल तथा एस स्कूल जींद की टीम ने ब्राँज मेडल जीता। पुरुष वर्ग में नंदगढ़ (Jind) की टीम ने गोल्ड मेडल, एकलव्य स्टेडियम जींद की टीम ए ने सिल्वर मेडल तथा एकलव्य स्टेडियम जींद की टीम बी ने ब्राँज मेडल जीता।
नंदगढ़ की टीम को प्रशिक्षण देने वाले कोच अनिल आर्य (Coach Anil Arya Jind) ने बताया कि उनकी दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिला स्तर से राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी नए आयाम छू रहे हैं। उन्हें अपनी टीम पर गर्व है।












