MGNREGA Yojana From Fill Step : केंद्र सरकार ने मनरेगा (MGNREGA) यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम परिवर्तन करके पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी (PBNREGA) योजना रखने का कदम उठाया है। साथ ही 100 दिन की रोजगार गारंटी को बढ़ाकर 125 दिन करने का निर्णय लिया है यानी ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को अब कम से कम 100 दिन की सिवाय 125 दिन का कार्य मिलेगा। शीतकालिन सत्र में पेश होने के बाद ये अहम परिवर्तन लागू होंगे। लेकिन फार्म कैसा भरे जाएगा, इसको लेकर कई आवेदकों को कन्फ्यूज रहता है। चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको आवेदन भरना सीखाता हैं।
कौन भर सकते हैं फॉर्म ? (MGNREGA Yojana From Fill Step )
पाठकों को बता दें कि, पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए कुछ नियम तैयार किए गए हैं, जिसे पूरा करने वाला कोई महिला या पुरुष रोजगार पाने के लिए आवेदन कर सकते है।
- ये योजना उन लोगों के लिए है जो बेरोजगार है और मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाना चाहते हैं।
- इसमें गांव के किसी भी गरीब परिवार के सभी वयस्क सदस्य आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ही योजना का फायदा मिल सकता है।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- इस योजना का फायदा पाने के लिए आवेदक के पास जॉब कार्ड (Job Card) होना अनिवार्य है, जो कि ग्राम पंचायत में रजिस्ट्रेशन करवा कर बनवाया जा सकता है।

कौन-से दस्तावेज अनिवार्य (MGNREGA Yojana From Fill Step )
- राशन कार्ड (Ration Card) अनिवार्य है।
- जॉब कार्ड (NREGA Job Card) अनिवार्य है।
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) अनिवार्य है।
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) अनिवार्य है।
- बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook) अनिवार्य है।
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo) अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन ? (MGNREGA Yojana From Fill Step )
इस योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत में आवेदन करें।
- इसके बाद आपको परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम, उनकी उम्र और पता दर्ज रिकार्ड करवाएं।
- यदि आप पढ़े-लिखे हो तो, मौखिक रूप से भी आवेदन कर सकते हैं, जिसे बाद में फॉर्म या सादे कागज पर जमा करवाएं।
- इसके बाद ग्राम पंचायत आपके आवेदन की जांच करें और पात्रता, डॉक्युमेंट वगैरह सुनिश्चित करें।
- आवेदन सही हुआ तो ग्राम पंचायत से 15 दिनों के अंतर आपके लिए जॉब कार्ड जारी करें।
- जॉब कार्ड में आपके परिवार के सभी वयस्क सदस्यों की फोटो और जानकारी भी उपलब्ध होती है।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें (MGNREGA Yojana From Fill Step )
- सबसे पहले आप मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएं। (योजना का नाम बदलने के बाद वेबसाइट चेंज भी हो सकती है)
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Job Card Registration’ या ‘Apply for Job Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसमें आप न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करें।
- अब आपको जरूरी डिटेल भरते हुए आवेदन करें।
- फिर आप इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आप सारी सूचनाएं भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकों सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
- अब ग्राम पंचायत द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी और आवेदन स्वीकार होने के 15 दिनों के अंदर जॉब कार्ड जारी किया जाएगा।
रोजगार गारंटी योजना का स्टेटस ऐसे चेक करें? (MGNREGA Yojana From Fill Step)
सबके पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाएं।
यहां आप Track Job Card Status के विकल्प पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपना Reference Number दर्ज करें।
यहां नीचे दिए गए Track बटन पर क्लिक करने पर आपका जॉब कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर करें।

ऐसे डाउनलोड करें जॉब कार्ड? (MGNREGA Yojana From Fill Step)
- सबसे पहले आप फिर से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद यहां आप Download Job Card विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Download Using के विकल्प चुनें।
- इसके बाद यहां आप Reference Number या Job Card Number डालें।
- नंबर डालने के बाद आप Download बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपका जॉब कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप प्रिंट करा सकते हैं या फिर अपने फोन में सेव कर सकते है।
योजना से ग्रामीणों को क्या-क्या लाभ मिलते हैं?
पाठकों को बता दें कि, पूज्य बापू रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब ग्रामीण परिवार के सदस्यों को हर वर्ष 125 दिन का रोजगार देने की गारंटी दी जाएगी। आवेदन के करीब 15 दिनों के अंतर ही रोजगार दिया जाएगा। योजना के तहत सड़क निर्माण, जल संरक्षण, तालाब खुदाई और पौधरोपण जैसे काम करवा जाएंगे। इस तरह ग्रामीण योजना का लाभ उठास सकते है।













