Mangla Animal Insurance Scheme 2025 : पशु पालन करने वाले किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए मंगला पशु बीमा योजना (Mangla Animal Insurance Scheme 2025) की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि ये महत्वाकांक्षी मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 1 दिसंबर 2025 से पूरे राज्य में राजस्थान सरकार द्वारा लागू होने जा रही है। इस योजना के तहत करीब 21 लाख पशुओं को निःशुल्क बीमा का फायदा मिलेगा, जिससे पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही पशुधन संरक्षण को बढ़ावा भी मिलेगा।
40 हजार रुपये तक का मिलेगा मुआवजा
राजस्थान सरकार के मुताबिक, इस योजना के तहत पशुपालकों के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलाई जाएगी। बयाना उपखंड में लगभग 5,000 पशुओं को बीमा (Mangla Animal Insurance Scheme 2025) दायरे में लाने का टारगेट रखा गया है। योजना के तहत 1 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रत्येक रेवेन्यू गांव में शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पशुओं का रजिस्ट्रेशन और बीमा किया जाएगा। बीमा करवाने के पश्चात यदि किसी वजह से पशु की मौत होती है, तो पशुपालक को 40 हजार रुपये तक का मुआवजा मिलेगा, जिससे पशुपालक को आर्थिक रुप से मजबूत आर्थिक सहयोग मिल सकें।

कितने पशुओं का करवा सकते हैं बीमा ?
पाठकों को बता दें कि इस योजना (Mangla Animal Insurance Scheme 2025) में भैंस, गाय, भेड़, बकरी और ऊंट जैसी विभिन्न श्रेणियों के पशुओं का बीमा शामिल है। एक जन आधार पर दो भैंस या दो गायों का बीमा कराया जा सकेगा, जबकि एक जन आधार पर एक भैंस और दस भेड़/बकरियों का बीमा भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, ऊंटों का भी बीमा करवाना संभव होगा। दरअसल् यह योजना पशुपालकों के हित को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। पशु मृत्यु पर पहले कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं थी, जिससे पशुपालक गंभीर वित्तीय संकट का सामना करते थे। अब इस योजना के लागू होने से पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी और राजस्थान में पशुधन सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।














