Lado Lakshmi Yojana Update : हरियाणा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर लगातार बदलाव पर बदलाव किए जा रहे हैं। आज (3 दिसंबर) दूसरी किस्त डालने के साथ ही सीएम नायब सिंह सैनी ने फिर से बदलाव करते हुए घोषणा की कि लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त अब मासिक की बजाय तिमाही की जाएगी। तीन महीने की राशि एक बार में डाली जाएगी। बुधवार को हरियाणा के लाख 1 हजार 965 लाभार्थियों के खाते में 2100-2100 रुपए की किस्त डाली गई।
शुरुआत में हर महीने किस्त देने की घोषणा सरकार ने की थी। इसके बाद विभागीय मंत्री ने कहा कि साल में दो बार लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) के रुपए डालेंगे लेकिन फिर से कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि लाभार्थी पात्रों को हर महीने 2100 रुपए देने की बजाय 1100 रुपए देंगे और बकाया 1000 रुपए उनके सेविंग खाते में जाते रहेंगे, जो साल में एक बार निकलवाए जा सकेंगे। सरकार के अनुसार 5 लाख 58 हजार 346 महिलाओं ने अपना आधार KYC पूरा किया है जबकि 1 लाख 43 हजार 619 महिलाओं की अभी तक वेरिफिकेशन नहीं हो पाई है।
Lado Lakshmi Yojana : पूरी तरह से ऑनलाइन है आवेदन की प्रक्रिया
सीएम नायब सैनी ने कहा कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन है। जैसे ही लाभार्थी आवेदन करते हैं, उसके 48 घंटे भीतर उसकी वेरिफिकेशन हो जाती है। पात्र महिलाओं को मैसेज के जरिए आवेदन रिजेक्ट हुआ या अप्रूव हुआ, फोटो अपडेट करवाना है या दूसरी जानकारी देनी है, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है। आधार डेटाबेस के माध्यम से E-KYC होने के बाद विभाग इस योजना की पेंशन आईडी जारी कर देता है।
Lado Lakshmi Yojana : सीएम ने दिए थे योजना में बदलाव के संकेत
पिछले महीने हिसार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने मंच से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बदलाव के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि इस योजना की आर्थिक सहायता साल में 2 किस्तों में दी जाएगी। हालांकि आज उन्होंने सेकेंड किस्त जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि इस योजना की हर तीन महीने में किस्त जारी की जाएगी। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना सितंबर 2025 में योजना लॉन्च हुई और 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर 2,100 रुपए की मासिक किस्त DBT के जरिए मिली थी। अब योजना की दो किस्त पात्रों के खाते में जा चुकी हैं।












