Komaki SUV Scooter : भारत का पहला तिपहिया स्कूटर, कार की तरह सुरक्षा, बाइक जितनी माइलेज, चार्ज होते ही 200 KM चलेगा, देखें कीमत

Public:

Komaki SUV Scooter India's first three-wheeler scooter, safety like a car, mileage like a bike, will run 200 km on a single charge, see price

Latest Electric Scooter : देश का पहला तिपहिया स्कूटर (Komaki SUV Scooter) मार्केट में आ गया है। बाइक जितनी माइलेज और कार जितनी सेफ्टी के साथ लाँच हुए SUV स्कूटर की कीमत और फीचर हम आपको बताने जा रहे हैं। हाल ही में कोमाकी ने FAM 1.0 तथा FAM 2.0 से दो तिपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए हैं। इन दोनों को ही देश का पहला SUV स्कूटर कहा जा रहा है।

इन स्कूटर्स को खास तौर पर एक बेहतरीन फैमिली राइड के लिए डिजाइन किया गया है, जो आरामदायक होने के साथ-साथ पैसे भी बचाएंगे। आइए आपको इनके (Komaki SUV Scooter) बारे में डिटेल में बताते हैं। कोमाकी ने इन स्कूटरों को फैमिली के हिसाब से तैयार किया है। इसमें दो या तीन आदमी आराम से बैठ पाएंगे। यह सुविधाजनक और आरामदायक होगा। इसका प्रयोग व्यक्तिगत तो प्रयोग किया ही जा सकेगा, कमर्शियल रूप से भी इसका उपयोग ग्राहक कर पाएंगे।

Komaki SUV Scooter FAM1.0 और FAM 2.0 की क्या है कीमत

SUV कोमाकी के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हम आपको बता देते हैं। पहले मॉडल FAM1.0 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे मॉडल FAM 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,999 रुपए तय की गई है। हालांकि दिवाली धमाका ऑफर में इनकी वैल्यू कुछ कम भी की जा सकती है।

Komaki SUV Scooter India's first three-wheeler scooter, safety like a car, mileage like a bike, will run 200 km on a single charge, see price
Komaki SUV Scooter India’s first three-wheeler scooter, safety like a car, mileage like a bike, will run 200 km on a single charge, see price

Komaki SUV Scooter : शानदार बैटरी टेक्नोलॉजी

KOMAKI के इन दोनों स्कूटर में Lipo4 बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी 3 हजार से 5 हजार चार्ज साइकल तक चलती हैं, जो इनकी जबरदस्त टिकाऊपन को दर्शाती है। यह लिथियम बैटरी हल्की और कॉम्पैक्ट है, जो ओवरहीटिंग, आग और विस्फोट के खतरों को कम करती है। साथ ही यह बैटरियां तेज चार्जिंग में भी मदद करती है, जिससे चार्जिंग के लिए कम इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा यह बैटरियां पर्यावरण फ्रेंडली हैं।

Komaki SUV Scooter की और क्या हैं विशेषताएं

शानदार बैटरियों के अलावा इन स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सेल्फ-डाइग्नोसिस सिस्टम हैं। अगर स्कूटर में किसी तरह की गड़बड़ या दिक्कत आएगी तो पहले ही राइडर को अलर्ट मिल जाएगा। इसमें बैक गीयर की भी सुविधा रहेगी, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में या फिर कहीं बैक करने की जरूरत पड़ी तो उतरने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे रीवर्स गेयर लगा वापस मोड़ सकेंगे। इसके ब्रेक लीवर के साथ ऑटो होल्ड फीचर है, जो बेहतर ग्रिप और सटीक ब्रेकिंग देता है।

Komaki SUV Scooter में ये भी सुविधा
  • स्कूटर में स्मार्ट डैशबोर्ड लगा है।
  • रियल टाइम टेडा, कॉल अलर्ट, लोकेशन, नेवीगेशन की सुविधा
  • FAM 1.0 मॉडल एक बार फुल चार्ज में 100 किलोमीटर से ज्यादा चलेगा।
  • FAM 2.0 मॉडल 200 किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है।
  • FAM 1.0 और FAM 2.0 में 80-लीटर का बड़ा बूट स्पेस (डिग्गी) और छोटा-मोटा सामान रखने के
  • लिए सामने एक बास्केट की सुविधा।
  • LED DRL इंडिकेटर, हैंड ब्रेक और फुट ब्रेक दी गई है।

 

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More