Khatushyam Mandir Railway Line : खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छा समाचार आया है। बता दें कि रींगस–खाटूश्यामजी तक नई रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू कर दिया है। फिलहाल् राजस्थान में रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.49 किमी लंबी नई रेल लाइन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस पर राज्य सरकार के द्वारा 254.06 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
रेलवे लाइन पर बनेंगी तीन लूप लाइनें (Khatushyam Mandir Railway Line)
पाठकों को बता दें कि वर्तमान में रींगस से खाटूश्यामजी के मध्य कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। नई रेल लाइन के निर्माण से यह दूरी ट्रेन से लगभग 15 मिनट में तय की जा सकेगी। अभी यात्रियों को रींगस से निजी वाहनों या पैदल यात्रा करनी पड़ती है। रेलवे के मुताबिक, रेल मार्ग पर तीन लूप लाइनें बनाई जाएंगी। यह मुख्य लाइन के समानांतर चलकर फिर उसमें मिल जाएंगी। इससे ट्रेनों को पार्किंग और पारगमन में सहूलियत मिलेगी। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परियोजना में कहीं भी लेवल क्रॉसिंग नहीं बनाई जाएगी। मार्ग में कुल 8 छोटे पुल और 21 अंडरब्रिज प्रस्तावित हैं।

आखिरी फेज पर मिट्टी परीक्षण का कार्य (Khatushyam Mandir Railway Line)
दरअसल, परियोजना के तहत रेलवे ने रूट अलाइनमेंट को अंतिम रूप दे दिया है। भूमि अधिग्रहण के लिए 70 फीसदी से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बाकी जमीन के लिए बातचीत जारी है। तकनीकी सर्वेक्षण और मिट्टी परीक्षण का काम भी आखिरी फेज में है, जिसके बाद निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा।
कैसा होगा पूरा कार्य (Khatushyam Mandir Railway Line)
इस कार्य परियोजना लगे हुए रेलवे अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य 2026 में आरंभ कर दिया जाएगा। बता दें कि पूरी रेल लाइन को 24 से 30 माह में तैयार करने का टारगेट रखा गया है। यदि कार्य तय समय से आगे बढ़ा तो 2028 तक पहली ट्रेन खाटूश्यामजी स्टेशन पर पहुंच सकती है। इससे लाखों श्रद्धालुओं का सफर सरल एवं सुगम बन जाएगा।
रेल लाइन की कार्य-योजना का मैप कैसा रहेगा (Khatushyam Mandir Railway Line)
रेल विभाग के अनुसार रेल लाइन की कार्य-योजना का मैप इस तरह रहेगा, जैसा कि रेल लाइन के साथ ही खाटू श्यामजी रेलवे स्टेशन का निर्माण चारण मैदान से लगभग 100 मीटर दूर केरपुरा-लामियां रोड के पास किया जाएगा। रेलवे स्टेशन मंदिर से सिर्फ 1.5 किलोमीटर की दूरी पर होगा। इसका डिजाइन पूरी तरह से खाटूश्यामजी मंदिर के आधार पर बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन का आकर्षण बढ़ाने के लिए स्टेशन का मुख्य द्वार मंदिर के गुंबद के आकार में बनाया जाएगा व साथ ही दोनों ओर पारंपरिक बरामदे होंगे। स्टेशन परिसर में शेखावाटी की कला को दर्शाती चित्रकारी भी लगाई जाएगी। स्टेशन के सामने एक बड़ा पार्क का भी निर्माण किया जाएगा।












