Khatkar Toll Plaza employee : हरियाणा के जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा के कर्मचारियों को पीएफ व वेतन (PF and Salary) समय पर नहीं मिलने पर शिकायत लेकर दर्जनों कर्मचारी उचाना थाना पुलिस पहुंचे। उचाना थाना प्रबंधक के नाम शिकायत में अशोक, सोनू, कर्मजीत, धर्मवीर, विकास, मंजीत, चांद व दीपक ने कहा कि वे टोल प्लाजा पर यूएसएस कंपनी (USS Toll Company) के तहत काम पर तैनात थे।
जून महीने में यूएसएस कपंनी (USS) की जगह एसडीएम कंपनी (SDM Company) के तहत कर्मचारी काम करने लगे। उन्होंने कहा कि उनकी जून महीने का वेतन और एक साल का पीएफ बकाया है। इसमें से छह माह का पीएफ व एक माह का वेतन यूएसएस कंपनी की तरफ बकाया है। इसके अलावा छह महीने का पीएफ और दीवाली का बोनस दूसरी कंपनी की तरफ बकाया है। इसकी जिम्मेदारी एसडीएम कंपनी (Khatkar Toll Plaza) ने ली थी।
Khatkar Toll Plaza : 5 नवंबर तक का दिया था समय लेकिन नहीं आया वेतन
कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि उनका वेतन व बकाया पीएफ पांच नवंबर तक उनके खाते में डाल दिया जाएगा। कंपनी (Khatkar Toll Plaza) के जीएम ने कहा था कि अगर कहे समय अनुसार उनका वेतन व पीएफ नहीं मिला तो वे खुद खटकड़ टोल पर कर्मचारियों के साथ धरना देने में सहयोग करेंगे, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को बकाया पीएफ व वेतन नहीं मिला।
इसके चलते कर्मचारी उचाना थाना पुलिस पहुंचे और शिकायत दी। कर्मचारियों ने कहा कि उचाना थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की और कंपनी के कर्मचारियों ने वीरवार शाम तक वेतन व पीएफ डालने की बात कही है।













