Kedarnath Dham Doors closed : 23 अक्तूबर सुबह साढ़े 8 बजे 6 माह के लिए बंद होंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, अब इस मंदिर में होंगे बाबा के दर्शन

Public:

Kedarnath Dham doors closed on October 23rd for six months. The doors of Kedarnath Temple will be closed at Omkareshwar Temple in Ukhimath.

Kedarnath Dham Doors closed : बाबा केदारनाथ धाम के कपाट कल यानि 23 अक्तूबर को सुबह साढ़े 8 बजे छह माह के लिए बंद हो जाएंगे। आज स्पेशल पूजा-अर्चना करने के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली को मंदिर में विराजमान करवाया जाएगा और अगले छह महीने की पूजा और बाबा के दर्शन अब ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे।

कपाट बंद करने से पहले बाबा केदार के धाम को 12 क्विंटल फूलों के साथ बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया है। इस समय की झलक देने के लिए काफी लोग वहां पहुंचे हुए हैं। बता दें कि केदारनाथ की पहाड़ी पर स्थित भैरवनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही केदार धाम के कपाट बंद (Kedarnath Dham Doors closed) करने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई थी। पूजा के बाद, अभिषेक किया जाएगा और आरती की जाएगी। इसके बाद भगवान को छह माह के लिए समाधि दी जाएगी। विधि-विधान के साथ मंदिर के मुख्य कपाट बंद होंगे।

कपाट बंद होने के बाद 24 अक्तूबर को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली रामपुर से चलेगी। जो फाटा जाएगी। इसके बाद नारायण कोटी पहुंच वहां विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम होगा। 25 अक्तूबर को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपनी शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस पुष्पवाण ने बताया कि यहां पर शीतकाल के छह माह केदार बाबा की (Kedarnath Dham Doors closed ) नित्य पूजाएं संपन्न होंगी।

 

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More