KBC Show Haryana Lineman Sonu : हरियाणा के एक साधारण गरीब बिजली लाइनमैन सोनू ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में 5 लाख रुपए, बाइक और सोने के दो सिक्के जीते हैं। मशहूर शो में अमिताब बच्चन के सामने बैठे सोनू 25 लाख के सवाल पर चूक गए और शो से बाहर होना पड़ा लेकिन वह पांच लाख रुपए तक का पड़ाव पार कर गए थे। आइए जानते हैं सोनू ने कब KBC के लिए अप्लाई किया था और किन स्टेप को पार कर के वह हॉट शीट तक पहुंचे।
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव पाबड़ा निवासी सोनू बिजली निगम में असिस्टेंट लाइनमैन (assistant lineman Sonu in KBC) लगे हैं। 12वीं पास सोनू साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। फिलहाल वह कुलेरी और किरमारा गांव में लाइनमैन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोनू की बचपन से ही GK और करंट अफेयर में रूचि थी। वह जो भी पढ़ते, उसे लंबे समय तक याद रखते थे। सोनू ने 2023 में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में ऑडिशन के लिए आवेदन अप्लाई किया था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हुआ।
एक नंबर से एक ही बार आवेदन हो सकता है, इसलिए दोबारा उसने अपने पत्नी के मोबाइल नंबर से अप्लाई किया, जिस पर वह ऑडिशन के लिए सिलेक्ट हो गए। ऑडिशन सिलेक्शन (KBC Show Audition) का मैसेज आया तो उसकी पत्नी ने मैसेज नहीं देखा और वह फिर से चूक गए। चार महीने पहले फिर से सोनू को ऑडिशन का मौका मिला और इस बार उसने कोई चांस नहीं गंवाया। दिल्ली में ऑडिशन के लिए सोनू पहुंच गया। वहां 60 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के पहुंचने के चलते उसका नंबर ही नहीं आया।

Haryana Youth in KBC : दो बार आवेदन किया, तीसरी बार सिलेक्शन
इसके बाद उसने ऑनलाइन ऑडिशन के लिए ट्राई किया और केबीसी टीम (KBC Team) की तरफ से दो सवाल पूछे गए, जिनमें सोनू ने सही जवाब दे दिया तो उसका सिलेक्शन हो गया। 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर जवाब देने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उसके दोस्त ने रेल की टिकट बुक करवा कर दी, जिस पर मुंबई पहुंचा। यहां केबीसी (KBC) की सीट पर बैठ सोनू ने 20 सेकंड में सवाल पढ़कर उसे लॉक किया और बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सवालों के जवाब दिए और 5 लाख रुपए तक सीढी पर पहुंच गए।
Haryana Youth KBC Win : 25 लाख रुपए से चूका, 5 लाख से ही करना पड़ा संतोष
27 और 28 अक्तूबर को हुए इस शो में असिस्टेंट लाइनमैन सोनू (KBC Show Sonu Haryana) ने अमिताभ बच्चन के 7 सवालों का सही जवाब दिया, जिस पर उसे 1 लाख रुपए जीते। इसके बाद दूसरे दिन फिर से सवालों के जवाब दिए और वह 5 लाख रुपए तक पहुंचे। 25 लाख रुपए के सवाल पर सोनू का उत्तर गलत हो गया, जिससे वह हार गया और शो से बाहर हो गया। KBC की टीम ने सोनू को 5 लाख रुपए, सोने के दो सिक्के और बाइक ईनाम के रूप में दी। सोनू ने कहा कि बॉलीवुड स्टॉर अमिताभ बच्चन के सामने KBC की सीट पर बैठना उसके लिए सपने जैसा था। सोनू का यह शो 3 और 4 नवंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ।













