Haryana New Railway Line : हरियाणा में जल्द ही नई रेलवे लाइन बिछने की उम्मीद जागी है। रेलवे के मैप यानि मानचित्र पर करनाल–यमुनानगर नई रेल लाइन (Karnal-Yamunanagar new rail line) की एक डॉटेड लकीर प्रदर्शित हुई है, और यहां नई रेलवे लाइन बिछाई जानी प्रस्तावित है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि नई रेल लाइन बिछाने को लेकर बात आगे बढ़ गई है और सरकार इस पर जल्छ ही महत्वपूर्ण कदम भी उठा सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोगों की 60 साल पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।
करनाल-यमुनानगर नई रेल लाइन की एक डॉटेड लकीर के रेलवे के मैप पर प्रदर्शित किए जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे हो चुका है। इसी तरह दिल्ली से अंबाला वाया करनाल फोरलेन की भी रेलवे के नक्शे पर डॉटेड लाइन प्रदर्शित हो रही है। संभवतः यह फाइनल लोकेशन सर्वे (Karnal-Yamunanagar new rail line) हो सकता है। स्थानीय रेलवे इंजीनियर अभी इस परियोजना बाबत स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे।
New Railway Line : नई रेल लाइन पर ये स्टेशन हैं प्रस्तावित
यदि सरकार करनाल-यमुनानगर रेल लाइन परियोजना को निकट समय में सिरे चढ़ाती है तो प्रथम चरण में जमीन अधिग्रहण करनी पड़ेगी। करनाल के बाद गांव रम्बा के समीप, इंद्री, लाडवा के समीप, रादौर एरिया में, दामला और जगाधरी में स्टेशन बन सकते हैं। पूर्व सीएम वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था कि करनाल से यमुनानगर तक रेलवे लाइन जोड़ने के लिए बुनियादी स्तर पर प्रयास किए जा चुके हैं। करनाल से यमुनानगर रेल (Karnal-Yamunanagar new rail line) लाइन लगभग 61 किलोमीटर दूरी पड़ेगी। यदि करनाल से राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलमार्ग से वाया अम्बाला होकर यमुनानगर जाते हैं तो 121 किलोमीटर पड़ता है।

New Railway Line : यहां से लाइन गुजरने की संभावना
हालांकि फाइनल तो अभी नहीं है कि रेलवे लाइन किस जगह से होते हुए गुजरेगी लेकिन स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं कि संभवतः पश्चिमी यमुना नहर (डब्ल्यू, जे.सी.) की पटरी से भी नई सिंगल लाइन बन सकती है। यदि नहर की एक साइड की पटरी पर लाइन बनाएंगे तो सरकार को जमीन अधिग्रहण भी नहीं करनी पड़ेगी। बहुत ही कम क्षेत्र में जमीन (Karnal-Yamunanagar new rail line) अधिग्रहण की जरूरत पड़ेगी। डब्ल्यू. जे.सी. यमुनानगर ताजेवाला हैड से निकलती है और करनाल में मूनक हैड से पानी का बंटवारा दिल्ली व दक्षिण हरियाणा के लिए होता है।
इसके अलावा भैणी खुर्द रेलवे स्टेशन से यदि यमुनानगर के लिए लाइन बनाएंगे तो कर्ण लेक ओएसिस पर्यटन केंद्र के आसपास पश्चिमी यमुना नहर के किनारे को छुआ जा सकता है। सरकार ने कई क्षेत्रों में नहर की पटरी (Karnal-Yamunanagar new rail line) का इस्तेमाल सड़कें बनाने किया है जिससे जनता को सहूलियत मिली। करनाल में भी कर्ण लेक उचाना पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर बाईपास बनाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर करनाल नॉर्थ में बलडी बाईपास के समीप नमो भारत रैपिड रेल का स्टेशन बनना प्रस्तावित है।












