Karnal Roadways Depot : हरियाणा रोडवेज में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जोकि विभाग करनाल डिपो में कार्यरत कंडक्टर सुलतान सिंह को 31 दिसंबर को रिटायरमेंट करना भूल गया। 7 जनवरी तक रुटीन की तरह ड्यूटी करवाते रहे। अधिकारियों ने गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित क्लर्क मनदीप की हेड ऑफिस रिपोर्ट कर दी है। क्लर्क को चार्जशीट किया है। अब उससे कंडक्टर से अतिरिक्त ड्यूटी के जो बेनीफिट बनते हैं, उनकी रिकवरी की जाएगी। करनाल डिपो में जूनियर कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों पर लगाया है। जूनियर कर्मचारियों ने रिटायरमेंट की तारीख तक की फाइल समय पर पूरी नहीं की।

करनाल विभाग की लापरवाहीः गौड़ (Karnal Roadways Depot)
हरियाणा परिवहन संयुक्त कर्मचारी संघ, करनाल के प्रदेशाध्यक्ष महिंद्र गौड़ ने बताया कि कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तारीख भूल जाना विभाग की लापरवाही है। रिटायरमेंट के 3 से 4 माह तक कर्मचारी कागजात पूरे करवाने में लगे रहते हैं। संबंधित कर्मचारी को रिटायरमेंट से पहले ही कागजात पूरे करने चाहिए।













