Kaithal RTO Latter Road Safety : हरियाणा में अब सड़क के टूटी या खस्ता होने की स्थिति में अगर रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो जिस भी विभाग की सड़क होगी, उसके जेई और एसडीओ पर भी एफआईआर दर्ज होगी। इसे लेकर कैथल में जिला प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई रोड सेफ्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसे लेकर कैथल के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) द्वारा पत्र जारी किया गया है।
कैथल के जिला परिवहन अधिकारी (Kaithal RTO Latter) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि रोड की बनावट या डिजाइन खराब होने, टूटी सड़क के कारण अगर कोई दुर्घटना हो जाती है और इसमें जान-माल की हानि होती है तो इसके लिए संबंधित विभाग का JE और SDO का नाम भी एफआईआर में शामिल किया जाएगा। इसके बाद मामले की जांच होगी और कहीं पर भी सड़क की खामी मिलती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कैथल के जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव द्वारा यह पत्र (Kaithal RTO Latter) लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसई, बिजली निगम के एसई, NHAI के प्रोजक्ट डायरेक्ट, हुडा के संपदा अधिकारी, पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, पंचायती राज, मार्केटिंग बोर्ड, नगर परिषद, रेलवे के एक्सईएन को भी लिखा गया है और उन्हें इस फैसले से अवगत करवाया गया है।
Kaithal RTO Latter विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र













