Jind Police : हरियाणा के जींद में पुलिस ने करीब 8 लाख रुपए की कीमत के गुम हुए अलग–अलग 52 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असल मालिकों को लौटाए हैं। खुद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने मंगलवार को यह मोबाइल फोन उनके मालिकों को दिए। इन मोबाइलों की कीमत आठ लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह (SP Kuldeep Singh) ने बताया कि पुलिस ने साइबर सुरक्षा इंचार्ज पीएसआई अनमोल के नेतृत्व सिपाही अनिल कुमार ने एक नवंबर से 30 दिसंबर तक जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुम हुए 52 मोबाइल फोन की तलाश की। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए है। साइबर सैल को आम जनता के गुम हुए मोबाइल को बरामद करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं।
जिस पर साइबर शाखा द्वारा आम जनता के गुमशुदगी के फोन को सर्च पर लगाया जाता है व फोन बरामद होने पर उनके मालिक को कार्यालय में बुलाकर सौंप दिया जाता है। पुलिस के अनुसार अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाइल फोन गुम हो जाते हैं। मोबाइल के गुम होने की सूचना तुरंत पुलिस को और संबंधित कंपनी को दें ताकि आपके मोबाइल का कोई दुरुपयोग नहीं कर सके।













