Jind News : जींद में ड्रग कंट्रोलर विभाग का क्लर्क रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

On: November 9, 2025 9:53 AM
Follow Us:
Jind News Drug Controller Department clerk arrested in Jind on bribery charges

Jind News : हरियाणा के जींद में पांच महीने पहले एक शिकायत के आधार पर जिला ड्रग कंट्रोल विभाग के क्लर्क राजकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

ACB की टीम इस मामले में अन्य लोगों के भी संलिप्त होने के बारे में पता लगा रही है। राजकुमार ने (Jind News) एक मेडिकल स्टोर संचालक से एक लाख रुपये रिश्वत के लिए थे। मेडिकल स्टोर संचालक ने इसकी शिकायत की थी। ब्यूरो ने मामला उसी समय दर्ज कर लिया था और वाइस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। अब वाइस मिलान होने के बाद राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है।

शहर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल (ACB Karnal) को 30 मई को शिकायत भेजी थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी जींद शहर (Jind News) में दवाइयों की थोक की दुकान है। 8 मई को उसकी दुकान पर जिला ड्रग निरीक्षक आई। ड्रग निरीक्षक ने उसकी दुकान से उसकी अनुपस्थिति में सैंपल ले लिए। उसे बताया गया कि उसकी दुकान से एक दवाई मिली है, जो नकली है।

Jind News : 1 लाख रुपए मांगे थे, वाइस का हुआ मिलान, गिरफ्तार हुआ आरोपी

ड्रग निरीक्षक ने उसकी शहर थाना में डीडीआर कटवा दी। 8 मई को ही ड्रग विभाग के क्लर्क राजकुमार की उससे बात हुई। राजकुमार ने उसे अपने गांव रामराय में बुलाया। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह राजकुमार के घर रामराय पहुंच गया। राजकुमार ने कहा कि वह इस मामले में उसकी मदद करेगा, जिला ड्रग निरीक्षक (DDI) से उसकी बात हो गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि राजकुमार ने उससे एक लाख रुपये उसके ड्राइवर के सामने ले लिए और एक लाख रुपये की और मांग की।

ये भी पढ़ें  Vande Bharat Express : यूपी के बड़े शहरों में दौड़ी ये नई सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए सप्ताह में कितने दिन चलेगी ये ट्रेन

17 मई को राजकुमार का तीन बार काल आया और पैसे की मांग की। शिकायतकर्ता ने कहा कि 19 मई को जब वह राजकुमार को पैसे देने गया तो वह आफिस में नहीं मिला और उसका फोन भी नहीं उठाया। उसने इन सभी बातों की पहले ही रिकार्डिंग कर ली थी। शिकायतकर्ता ने (Jind News) कहा कि इसके बाद ही उसने शिकायत दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि 19 जून को ही मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद आरोपित और शिकायतकर्ता की वाइस रिकर्डिंग जांच के लिए भेजी थी। अब यह मिलान हो गई है। रिश्वत लेने और मांगने के आरोपित राजकुमार को गिरफ्तार कर (Jind News) लिया गया है। इसमें और कौन अधिकारी शामिल हैं, इसकी जांच भी जारी है।

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें