Jind Roadways : जींद में हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने डिपो महाप्रबंधक (GM) पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं और इसके विरोध में 8 दिसंबर को एक दिवसीय धरना देने की चेतावनी दी है।
हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने डिपो प्रधान राजेश चोपड़ा, अनिल गौतम व देवेंद्र घोड़ेला की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई। प्रधान ने कहा कि GM महोदय द्वारा कर्मचारियों की समस्या न सुनकर सिर्फ एक संगठन को तवज्जो दी जा रही है, जो की सरकार विरोधी आंदोलन में रहता है। जींद डिपो में महाप्रबंधक द्वारा जूनियर कर्मचारियों को दाएं–बाएं बैठा रखा है।
यूनियन का आरोप है कि स्वस्थ कर्मचारी डिपो में महाप्रबंधक के साथ सेटिंग करके अपनी ड्यूटी दाएं–बाएं करवाते हैं और बीमार व दिव्यांग कर्मचारी रूट पर चक्कर लगा रहे हैं। जब ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा इसका विरोध किया गया तो महाप्रबंधक महोदय द्वारा कहा जाता है कि मुझे डिपो मेरे हिसाब से चलाना है। यूनियन का ये भी आरोप है कि एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए एक कर्मचारी को लाभकारी पद पर बैठा रखा है।
कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर टारगेट करकें फॉर ए और फॉर बी चार्जशीट किया जा रहा है। जब की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा कर्मचारी हित की आवाज उठाई जाती है तो उसको दबाने का काम महाप्रबंधक महोदय द्वारा किया जा रहा है। महाप्रबंधक महोदय द्वारा जानबूझकर सिर्फ कागजों तक सीमित रहने वाले आदेश किए जाते हैं। कई कर्मचारियों के तो घर बैठे हाजिरी लगा रही है।
यूनियन का आरोप है कि महाप्रबंधक द्वारा जानबूझकर डिपो में तनाव का माहौल बनाया जा रहा है। अगर महाप्रबंधक ने तानाशाही को बंद नहीं किया तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी 8 दिसम्बर 2025 दिन सोमवार को महाप्रबन्धक महोदय के खिलाफ 1 दिन का धरना देगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी महाप्रबन्धक महोदय की होगी। इस मौके पर जयबीर, सज्जन कण्डेला, अरवीन्द, महेष, संदीप रंगा, मुकेश, ओमप्रकाश, रमेश, सुनिल धौड़ी बलजीत, दिनेश, सतीश, नवीन, हरिपाल, सुनिल, धर्मबीर, दिलबाग आदि कर्मचारीयों ने मुख्य रूप से भाग लिया।













