Jind news : वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने शहर में नवनिर्मित गुरु तेग बहादुर द्वार का उद्घाटन किया। उसके बाद डिप्टी स्पीकर ने श्री गुरु तेग बहादुर सिंह गुरुद्वारा में पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब पर मत्था टेक नमन किया। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने कहा कि करतारपुर कोरिडोर की तर्ज पर जींद में हिंदुस्तान का शायद यह पहला गुरु तेग बहादुर द्वार बनाया गया है, जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश भी देता है।
यह द्वार आने वाली पीढ़ियों को गुरु तेग बहादुर के बलिदान और विचारों से जोड़ने का कार्य करेगा। डिप्टी स्पीकर (Deputy speaker dr krishan midha) ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की थी कि इस तरह के द्वारा गुरु जी की याद में अन्य जगह भी बनाए जाए जाने चाहिएं। गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानवता, धर्म, स्वतंत्रता और सत्य की रक्षा के लिए दिया गया वह सर्वोच्च (Jind news) उदाहरण है, जिसकी तुलना दुनिया में कहीं नहीं मिलती। हरियाणा सरकार (Haryana govt) संत महापुरुषों की शिक्षाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य समाज में भाईचारा, आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना है। ऐसे स्मारक और द्वार इतिहास को सहेजने के साथ-साथ युवाओं को अपने गौरवशाली अतीत से परिचित करवाते हैं।
Jind : बच्चों को अपने गौरवशाली इतिहास का करवाएं परिचय
गुरु तेग बहादुर ने धर्म, संस्कृति और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को भारत के इस गौरवशाली इतिहास से परिचित अवश्य करवाते रहें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आजादी का अमृत महोत्सव में श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश वर्ष को देशभर में मनाया गया। उनके 400वें प्रकाश पर्व पर स्मृति में डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया गया।

प्रधानमंत्री ने दशम पातशाह गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर जींद के SDM सत्यवान मान, जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र दून, मार्केट कमेटी जींद चेयरमैन मनीष गोयल उर्फ बबलू, डा. धर्मदेव विद्यार्थी, कंवल सिंह, जोगेंद्र सिंह, भाजपा महामंत्री जितेंद्र रोढ़, सुरेंद्र धवन, सरदार गुरजिंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, कृपाल सिंह मौजूद रहे।
Jind news : 25 लाख की लागत से बनाया द्वार
नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह द्वारा का निमार्ण नगर परिषद द्वारा उनकी याद में लगभग 25 लाख रुपये की लागत किया गया है। ताकि आने वाली पीढियां गुरुओं को याद कर उनकी शिक्षा से प्रेरित रहेें। गुरु तेग बहादुर सिंह के नाम पर निर्मित यह भव्य द्वार जींद निवासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। यह द्वार न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को साहस, त्याग और बलिदान की प्रेरणा भी देता रहेगा।













