Jind CRSU Bharti : हरियाणा के जींद में स्थित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में स्थाई भर्तियों पर लगी रोक हट गई है। विश्वविद्यालय द्वारा रोस्टर तैयार करके जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले स्थायी भर्ती (Jind CRSU Bharti) की प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के 12 पदों के लिए साक्षात्कार भी हो चुके थे। लेकिन तभी उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया रोकने का पत्र जारी कर दिया गया। जिससे इन 12 पदों पर भी चयन नहीं हो सका, चयनित अभ्यर्थियों के नामों का लिफाफा नहीं खोला जा सका। इन 12 पदों के लिए साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों ने बंद लिफाफा खोलने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई हुई है।
Jind CRSU Bharti : कोर्ट में चला गया मामला तो लंबित हुई प्रक्रिया
कोर्ट में मामला होने के कारण इन 12 पदों को छोड़कर बाकी पदों पर भर्ती के लिए विश्वविद्यालय द्वारा दोबारा विज्ञापन निकाला जाएगा। इससे पहले यूजीसी (UGC Guidline) की गाइडलाइन के अनुसार विश्वविद्यालय रोस्टर तैयार करके स्वीकृति के लिए सरकार को भेजेगा। सरकार से रोस्टर को स्वीकृति मिलने के बाद भर्तियों का विज्ञापन निकालने सहित अन्य प्रक्रियाएं चालू की जाएंगी।

साल 2014 में अस्तित्व में आए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU Jind) में टीचिंग में तीन चौथाई से भी ज्यादा पदों पर स्थायी स्टाफ नहीं है। अनुबंधित और पार्ट टाइम स्टाफ के सहारे काम चल रहा है। टीचिंग स्टाफ के विश्वविद्यालय में करीब सौ पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 19 पदों पर ही स्थायी स्टाफ है, उनमें से भी प्रोफेसर संदीप बेरवाल करीब पांच साल से निलंबित चल रहे हैं।
Jind CRSU Bharti : तीन वीसी के कार्यकाल में स्थायी भर्तियों का हुआ प्रयास
विश्वविद्यालय (Jind CRSU) के पहले वीसी मेजर जनरल डा. रणजीत सिंह, दूसरे वीसी डा. आरबी सोलंकी के समय भी स्थायी भर्तियां करने के लिए प्रक्रिया चली, लेकिन विवादों के चलते भर्तियों पर रोक लगती रही। वहीं विश्वविद्यालय के तीसरे वीसी रहे डा. रणपाल सिंह के समय भी भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हुई। पिछले साल डा. रणपाल सिंह के कार्यकाल में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के करीब 70 पदों पर भर्ती के लिए सरकार से (Jind CRSU Bharti) अनुमति मिली थी।
विश्वविद्यालय की तरफ से विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांग लिए गए थे। लेकिन जुलाई 2024 में प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी। एक माह बाद अगस्त में भर्तियों से रोक हटने के बाद चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। 12 पदों पर साक्षात्कार लिए जा चुके थे और चयनित उम्मीदवारों के नाम का लिफाफा खोला जाना था। तभी उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया (Jind CRSU Bharti) रोकने का पत्र जारी कर दिया था।
Jind CRSU Bharti : पहले रोस्टर तैयार किया जाएगा
वीसी प्रोफेसर राम पाल सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्थायी भर्तियां करने की अनुमति मिल गई है। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार रोस्टर तैयार करके स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। उसके बाद भर्तियों की प्रक्रिया (Jind CRSU Bharti) शुरू की जाएगी। जिन पदों पर स्थायी स्टाफ नहीं है, उन पर अनुबंधित और पार्ट स्टाफ को लगाया हुआ है।
Haryana DGP Action : निजी वाहनों में पुलिस कैप रखने पर होगी अब सख्त कार्रवाई, डीजीपी ने लिया एक्शन














1 thought on “Jind CRSU : चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में भर्तियों पर लगी रोक हटी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया”