Jind : रबी सीजन के लिए 31 से पहले करवाएं फसल बीमा

On: December 9, 2025 3:19 PM
Follow Us:
Jind Get crop insurance done before 31st for Rabi season

Jind : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लस्टर- 2 के तहत कृषि विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार खरीफ 2024 से रबी 2025-26 के लिए एचडीएफसी एग्रो इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि इसमें रबी सीजन में गेंहू जौ, सरसों, चना व सूरजमुखी फसल (Jind crop insurance) का बीमा किया जाएगा। इस क्लस्टर में बीमा रबी सीजन के लिए 31 दिसंबर तक होगा।

गेंहू 1205.52 रुपये प्रति हेक्टेयर, जौं 768.27 रुपये प्रति हेक्टेयर, सरसों 809.13 रुपये प्रति हेक्टेयर व चना 592. 545 रुपये प्रति हेक्टेयर, सूरजमुखी 817.305 रुपये प्रति हेक्टेयर का बीमा प्रीमियम काटा जाएगा। जो भी किसान इसमें इच्छुक हैं वह बैंक व सीएससी के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। ऋणी किसान अंतिम तिथि 31 दिसंबर से सात दिन पहले लिखित रूप से संबंधित बैंकों में आवेदन करके इसको बंद भी (Jind crop insurance) करवा सकते हैं।

आवेदन नहीं करने पर सभी किसानों का बीमा करना बैंकों के लिए अनिवार्य है। अगर किसी किसान को बैंकों में अपनी फसल में बदलाव करवाना है, तो उन्हें बैंकों में अंतिम तिथि से दो दिन पूर्व (Jind news) जानकारी देनी होगी।

ये भी पढ़ें  HR Mausam : हरियाणा का मौसम : 7 दिसंबर तक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, छाएंगे बादल, हो सकती है बारिश, देखें पूर्वानुमान

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment