/
ख़बरें
/

Jind CIA Firecrackers Raid : जींद में CIA ने पकड़े 539.67 किलोग्राम पटाखे और विस्फोटक सामग्री, एक गिरफ्तार

Public:

Jind CIA Firecrackers Raid uchana CIA seizes 539.67 kg of firecrackers and explosives in Jind, one arrested

Jind CIA Firecrackers Raid : हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र में सीआईए पुलिस ने मुस्तैदी के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखों और विस्फोटक सामग्री का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने दुकान व गोदाम से 539.67 किलो बम-पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

CIA जींद के इंचार्ज PSI मनीष कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम पीएसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में संदीप मलिक समेत गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन उचाना के पास मौजूद थी। तभी मुखबीर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति उचाना मंडी स्थित खिलौने गोदाम पर अवैध बम-पटाखे व विस्फोटक सामग्री (Jind CIA Firecrackers Raid) बेचने का काम करता है।

Jind CIA Firecrackers Raid : दुकान से 107 किलोग्राम, गोदाम से 432 किलो पटाखे मिले

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दुकान की तलाशी लेने पर कई गत्ते व प्लास्टिक कट्टों में बम-पटाखे व विस्फोटक सामग्री (Jind CIA Firecrackers Raid) पाई गई। दुकान से प्रारंभिक तौर पर 107.6 किलोग्राम व गोदाम से 432.07 किलोग्राम सहित कुल 539.67 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री पाई गई। अवैध विस्फोटक सामग्री को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी  उचाना निवासी कृष्ण कुमार के खिलाफ उचाना थाना में धारा 9(B), EXPLOSIVE ACT के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

CIA जींद के इंचार्ज मनीष ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध विस्फोटक सामग्री की तस्करी व बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी नागरिक के पास ऐसी किसी गतिविधि के संबंध में सूचना है तो वे नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें।आपकी सूचनाओं से हम समय रहते बड़ी (Jind CIA Firecrackers Raid) दुर्घटना रोक सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 

Old Age pension update : हरियाणा में 200 रुपए बढ़ी बुढ़ापा पेंशन, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा, 3200 रुपए मिलेंगे

 

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More