/
ख़बरें
/

Jind Adulterated Ghee : जींद में पकड़ा 480 किलोग्राम मिलावटी घी, फैक्ट्री सील, फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई

Public:

Adulterated ghee seized in Jind Safidon, warehouse sealed by Food Safety Officer

Jind Adulterated Ghee Safidon : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने भारी मात्रा में मिलावटी देशी घी पकड़ा है। टीम ने मिलावटी माल जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। दिल्ली में भारी मात्रा में पकडे़ गए मिलावटी घी के कारण जींद काफी सुर्खियों में रहा। बताया जा रहा है कि जो दिल्ली में मिलावटी घी सप्लाई हो रहा था, वह जींद से जाता था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हरकत में आई।

शुक्रवार शाम को चार बजे टीम ने सफीदों में पुनीत देसी घी नाम एक दुकान पर दबिश दी और यहां से 480 किलोग्राम घी बरामद किया। इसके बाद टीम ने इस दुकान को सील (Adulterated Ghee factory seal) कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि सफीदों में मिलावटी घी बनाया जा रहा है। इसके बाद टीम हरकत में आई और सफीदों में घोड़ा पुली के पास पुनीत देसी घी नामक एक दुकान पर दबिश दी।

480 किलो घी हुआ बरामद, रैपर भी मिले

यहां से विभाग की टीम को 480 किलोग्राम घी बरामद हुआ। इस दुकान में पारथ तथा पुनीत के नाम से घी बनाया जा रहा था। टीम को यहां दोनों ही नामों के खाली रेपर भी मिले हैं। हालांकि विभाग ने इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा। लगभग दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद टीम ने इस गोदाम को (Jind Adulterated Ghee warehouse sealed) सील कर दिया।

विभाग के पुख्ता सूत्रों ने बताया कि सफीदों की एक दुकान से 480 किलोग्राम मिलावटी घी (Adulterated Ghee) मिला है। इसके बाद इस दुकान को सील कर दिया गया है। विभाग पूरी तरह से जानकारी छिपा रहा है। जानकारी छिपाने के नाम पर यहां कुछ लोग भड़क भी गए थे।

सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) योगेश कादियान ने बताया कि सफीदों में घोड़ा पुली के पास एक गोदाम में छापा मारकर यहां मिलावटी देसी घी (Adulterated Ghee) पकड़ा गया है। यहां से 480 किलोग्राम मिलावटी घी पकड़ा गया है। इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक गोदाम को सील कर दिया गया है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More