Jind : जींद में प्रशासन ने हडवारा की जमीन से 64 साल बाद हटवाया अवैध कब्जा, फसल पर चलाया ट्रैक्टर

On: November 28, 2025 7:48 PM
Follow Us:
Jind After 64 years, the administration in Jind removed illegal occupation from Hadwara land and ran a tractor over the crop.

Jind News : हरियाणा के जींद जिले में अलेवा क्षेत्र के गांव बधाना में जिला प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से करीब दो कनाल हडवारा की जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पंचायती राज एसडीओ राजेंद्र सिंह व बीडीपीओ अलेवा जयपाल ने भाग लिया।

बधाना गांव के सरपंच राममेहर ने बताया कि गांव के ही राममेहर ने एसडीएम उचाना (SDM Uchana) को दी शिकायत में बताया था कि गांव के नरेंद्र तथा सत्येंद्र करीब 64 साल से दो कनाल हडवारा की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जबकि पंचायत की तरफ से उक्त जमीन उसने ठेके पर ली हुई है।

मामले को लेकर पंचायत उसको उक्त जमीन पर कब्जा नहीं दिलवा रही है। इस कारण उनको परेशानी उठानी पड़ रही है। एसडीएम उचाना ने पंचायत राज एसडीओ राजेंद्र सिंह तथा बीडीपीओ अलेवा जयपाल को डयूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त पर बधाना गांव स्थित उक्त हडवारा जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के आदेश दिए।

इसके बाद जिला प्रशासनिक अमले ने बधाना गांव स्थित दो कनाल हडवारे की जमीन पर लगाई गेहूं की फसल को ट्रैक्टर की सहायता से जोतकर अवैध कब्जे को हटवा दिया। इस अवसर पर ग्राम सचिव बलजीत, एसआइ सुभाष, एसीपीओ सुभाष तथा गांव के सरपंच राममेहर भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें  Railway Service Update : रेलवे ने स्लीपर यात्रियों को दी बड़ी राहत, जनवरी 2026 से शुरू होगी ये सुविधाएं

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment