Instagram objectionable content : इंस्टाग्राम पर मेटा की निगरानी में रहेंगे बच्चे, आपत्तिजनक कंटेंट नहीं देख पाएंगे, माता-पिता कर सकेंगे एक्टिविटी कंट्रोल

Public:

Children will be monitored by Meta on Instagram, preventing them from seeing objectionable content, and parents will be able to control their activity.

Instagram objectionable content ban : सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 18 साल से कम उम्र के बच्चे अब मेटा की निगरानी में रहेंगे। बच्चे किसी भी तरह की हानिकारक या आपत्तिजनक कंटेंट नहीं देख पाएंगे। जी हां, मेटा (Meta) अब ऐसी नई तकनीक लाने जा रहा है, जो अभिभावकों की चिंता को कुछ हद तक दूर करने में सक्षम होगी।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता के पास इतना टाइम नहीं होता कि वह अपने बच्चे की 24 घंटे निगरानी कर सके। उसका बच्चा टीवी पर क्या देख रहा है, फोन में यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट पर क्या देख रहा है, इसका पता अभिभावकों को नहीं चल पाता। काम में उलझे रहने के कारण बच्चे कई बार गलत संगत का शिकार हो जाते हैं तो वहीं कुछ आपत्तिजनक कंटेंट (Instagram objectionable content ban) देखते रहते हैं, जिसका असर उन पर पड़ता है।

कई मामले ऐसे आ चुके हैं कि बच्चे मोबाइल फोन में गेम्स के चक्कर में खतरनाक कदम उठा चुके हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी कई बार आपत्तिजनक कंटेंट देख गलत आदत का शिकार हो जाते हैं। इसी तरह की समस्याओं को देखते हुए मेटा ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को आश्वासत करने के लिए नया फीचर ईजाद किया है। मेटा के इस नए फीचर के बाद किशोर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कंटेंट नहीं (Instagram objectionable content ban) देख पाएंगे। मेटा की इस तकनीक से माता-पिता अपने बच्चों की एक्टिविटी को कंट्रोल कर पाएंगे।

Instagram objectionable content ban : पहले इन देशों में होगी लागू, उसके बाद भारत में आएगी

मेटा की यह नई तकनीक शुरुआत में ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा में लागू की जाएगी। इसके बाद साल के अंत तक भारत में भी यह तकनीक आ जाएगी। दरअसल मेटा (Meta Instagram)पर भी कई बार ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर बच्चों, किशोर युवाओं को गुमराह करने वाला कंटेंट देने के आरोप लगे हैं। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग से बच्चों की सुरक्षा के मुद्दों पर सांसदों ने पूछताछ की थी। मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने कहा कि इसके लिए फिल्म उद्योग द्वारा उपयोग की जाने वाली पीजी-13 मूवी रेटिंग प्रणाली से प्रेरित फिल्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

क्या है पीजी-13 सेटिंग (PG-13 Setting), जिसका उपयोग करेगा इंस्टाग्राम

पीजी-13 सेटिंग एक सीमित कंटेंट सेटिंग होती है। इसका प्रयोग फिल्मों में भी किया जाता है। इससे किशोर आपत्तिजनक या हानिकारक कंटेंट नहीं देख सकेंगे। मेटा फेसबुक (Meta Facebook) पर किशोरों के लिए और भी सुरक्षा उपाय पेश करेगी। किसी फिल्म को पीजी-13 रेटिंग देते समय माता-पिता का एक पैनल इस बात पर वोट करता है कि वह फिल्म बच्चों के लिए उपयुक्त है या नहीं। अपनी नई नीति के लिए, इंस्टाग्राम ने भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई।

इंस्टाग्राम (Instagram new setting) पर आएगी यह नई सेटिंग

मेटा की नई तकनीक के बाद इंस्टाग्राम पर ऐसी सेटिंग आ जाएगी। जिससे किशोरों के लिए एडल्ट कंटेंट की सक्रिय खोज करना भी मुश्किल हो जाएगा। कुछ ऐसे अकाउंट से जुड़ने से रोक दिया जाएगा, जो मनोवैज्ञानिक रूप से किशोर के लिए सही नहीं हैं। कुल मिलाकर उन्हें सीमित कंटेंट ही (Instagram objectionable content ban) परोसा जाएगा। माता-पिता इस सेटिंग को एक्टिव कर देंगे तो बच्चा या किशोर एडल्ट कंटेंट नहीं देख पाएगा।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More