India women vs south Africa Women : भारतीय महिला क्रिकेट, जिसे कुछ साल पहले तक कम ही लोग देखते थे, आज बच्चे से बड़े की जुबान पर महिला क्रिकेट टीम का नाम आ गया है। महिला क्रिकेट टीम ने काम ही ऐसा किया है, जिससे सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। 47 साल के सूखे को खत्म करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रिका को फाइनल में चित्त करते हुए विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। जी हां, भारत ने ICC वर्ल्ड कप जीत लिया है।
भारत की इस जीत (India women vs south Africa Women cricket) में हरियाणा का भी सबसे अहम रोल रहा है। हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने फाइनल में मैच जीताऊ पारी खेली और टीम को वो मुकाम पर पहुंचा दिया, जहां पहुंचते-पहुंचते बीच रास्ते में ही दक्षिण अफ्रिका की टीम ढेर हो गई। शेफाली वर्मा को मैन ऑफ मैच (Shefali Verma) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 1978 में पहला विमेंस वर्ल्ड कप खेला था। तब से 1 नवंबर 2025 तक टीम एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाईं थी। आज यानि 2-3 नवंबर को 47 साल का सूखा खत्म खत्म करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
India women vs south Africa Women : फाइनल में बने कितने रिकार्ड
- DY पाटिल स्टेडियम में शेफाली वर्मा फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली पहली बैटर बनीं।
- दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
- स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भारत के लिए वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए।
- स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड कप की सेकेंड टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 9 मैच में 434 रन बनाए। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट (laura wolvaardt) रहीं। उन्होंने 571 रन बनाए।
- दीप्ति शर्मा ने इस विमेंस वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए। वे टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर बनीं।
- दीप्ति शर्मा ने 22 विकेट के साथ 215 रन भी बनाए और प्लेयर ऑफ द टूनार्ममेंट बनी।
- भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में 298 रन का स्कोर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

India women vs south Africa Women : ये भी रिकार्ड रहे भारतीयों के नाम
- हरियाणा की शेरनी शेफाली विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली यंगेस्ट प्लेयर बनी।
- शेफाली वर्मा ने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
- स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बनी।
- हरमनप्रीत (Harmanpreet Kuar) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाए
- ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए
- दीप्ति शर्मा विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की हाईएस्ट विकेट टेकर बनी।
- वोल्वार्ट (laura wolvaardt world record) ने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए












