PM Shri and Model Sanskriti Schools student pass : हरियाणा में अब पीएम श्री और माडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों को फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके तहत बस पास बनाकर ग्रामीण क्षेत्र से शहर के विद्यालयों में पढ़ने आने वाले छात्रों को रोजाना भारी किराया देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विद्यार्थियों को स्कूल पदाधिकारियों की अनुशंसा पर छह माह के आधार पर पास (student free pass) जारी किए जाएंगे।
इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम पत्र जारी किया है। जिले में 14 पीएम श्री और सात राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (PM Shri and Model Sanskriti Schools) हैं। परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बस पास से विद्यार्थी बस में परिचालक को पास दिखाकर निशुल्क सफर कर सकेंगे। बस पास को विद्यार्थी दिन में केवल एक बार ही उपयोग कर सकेंगे। छात्र सुबह विद्यालय जाते समय और दोपहर या शाम को लौटते समय ही इस पास का प्रयोग कर पाएंगे।
अन्य कारण से जाएंगे तो लेनी होगी टिकट
अगर छात्र किसी अन्य काम से अतिरिक्त यात्रा करना चाहें तो उन्हें सामान्य टिकट लेना अनिवार्य होगा। बस पास संबंधित संबंधित महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूची के अनुसार जारी किए जाएंगे। बस पास का रंग पहचान के लिए बदला जा सकता है। संबंधित महाप्रबंधक विद्यार्थियों को जारी किए गए बस पास का रिकार्ड रखेंगे। वहीं बस पास खो जाने की स्थिति में एक बार निशुल्क यात्रा पास जारी किया जाएगा।
डुप्लीकेट पास जारी नहीं किया जाएगा। अब तक स्कूली बच्चों को यह सुविधा नहीं दी जाती थी और केवल कालेज स्तर के छात्र ही इसका लाभ उठा पाते थे। विभाग का मानना है कि इस निर्णय से बच्चों की स्कूल तक आने-जाने की समस्या काफी हद तक दूर होगी और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक विशेष फार्म तैयार किया जाएगा। विद्यार्थी को यह फार्म भरकर अपने स्कूल मुखिया से हस्ताक्षर करवाने होंगे।
बच्चों के फार्म भरकर रोडवेज जीएम कार्यालय में होंगे जमा
हस्ताक्षर किए हुए फार्म को रोडवेज जीएम कार्यालय में जमा करवाने के बाद पास जारी किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए यह योजना का लाभ मिलेगा। अब तक अभिभावकों को रोजाना बस का किराया देना पड़ता था, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ता था। पास बनने के बाद बच्चों को नाममात्र की फीस पर महीनेभर के लिए बस यात्रा की सुविधा मिल जाएगी।
जींद के जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कहा कि अभी ई मेल के माध्यम से माडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों (PM Shri and Model Sanskriti Schools) के विद्यार्थियों को निश्शुल्क परिवहन यात्रा को लेकर जानकारी नहीं मिली है। अगर निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा दी जाती है तो विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।











