Vivo X300 Ultra : फोन से फोटो खींचने का है शौक तो ले आइए Vivo का 200 मेगा पिक्सल के दो कैमरों वाला फोन

On: November 7, 2025 3:32 PM
Follow Us:
Vivo X300 Ultra If you're interested in taking photos with your phone, get Vivo's dual 200-megapixel camera phone, even on a budget.

Vivo X300 Ultra : अगर आपको भी फोन से फोटो खींचने का शौक है और मौका मिलते ही आप भी अपने हसीन पलों को कैमरे में कैद करना चाहते हैं तो Vivo का 200 मेगा पिक्सल वाला 2 कैमरों से लैस फोन ला सकते हैं। जी हां, Vivo X300 Series में नया फोन Vivo X300 Ultra जुड़ने जा रहा है, जो 200mp कैमरे के साथ 6.8 इंच की डिस्पले में है। इस फोन की कीमत कितनी होगी और यह कब तक मार्केट में जाएगा, इसके बारे में आपको बता देते हैं।

वीवो (Vivo) ने कुछ दिन पहले Vivo X300 Series पेश की थी। इसमें दो स्मार्ट फोन Vivo X300 और X300 Pro बाजार में लाँच किए थे। अब इसी सीरिज में एक और प्रो फोन जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जो फोटोग्राफी लवर्स को अनायास ही अपनी ओर खींचेगा। यह नया मॉडल Vivo X300 Ultra हो सकता है, जो फोटोग्राफी को अलग लेवल पर ले जाएगा। इसमें 200MP के दो कैमरा लेंस देखने को मिलेंगे। पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) के दावे की मानें तो जनवरी 2026 में यह फोन इंडिया की मार्केट में जाएगा।

Vivo X300 Ultra If you're interested in taking photos with your phone, get Vivo's dual 200-megapixel camera phone, even on a budget.
Vivo X300 Ultra If you’re interested in taking photos with your phone, get Vivo’s dual 200-megapixel camera phone, even on a budget.

ये होगी Vivo X300 Ultra की खासियत

भारतीय बाजार में मोबाइल इंडस्ट्री का यह पहला ऐसा फोन होगा, जो 200 मेगा पिक्सल के कैमरे से लैस होगा इतना ही नहीं, इसमें प्राइमरी सेंसर की फोकल लेंथ 35mm की होगी, जो फोटो के पोरट्रेट मोड को भी क्लिक करेगी। ये भी बताया जा रहा है कि Vivo X300 Altra में 2K का रैज्यूलेशन होगा और फेस अनलॉक के साथसाथ फिंगरप्रिंट सैंसर होगा। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता हैयह डिवाइस Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा

ये भी पढ़ें  Pulser का धंधा बंद कराने भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है TVS Apache RR 310 बाइक जाने कीमत
Vivo X300 Ultra If you're interested in taking photos with your phone, get Vivo's dual 200-megapixel camera phone, even on a budget.
Vivo X300 Ultra If you’re interested in taking photos with your phone, get Vivo’s dual 200-megapixel camera phone, even on a budget.

 

Vivo X300 Ultra की इतनी हो सकती है स्टार्टिंग कीमत

Vivo X300 Ultra की कीमत कितनी होगी, इसे लेकर फिलहाल कोई क्लीयर कट प्राइस तो नहीं आया है लेकिन सूत्रों के अनुसार 1 लाख रुपए के आसपास इसकी लांचिंग कीमत हो सकती है। अल्ट्रा प्रीमियम रेंज की कीमत इतनी ही आंकी जा रही है। Vivo X300 में फिलहाल Dimensity 9500 चिपसेट और 1 टीबी तक स्टोरेज मिल रही है, तो अल्ट्रा में कम से कम ये तो रहेगी ही, इससे एडवांस भी जा सकती है।

वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 200MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 50MP का है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 6040mAh की है, जिसे 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now