लांच होने से पहले ही सामने आया Hyundai Venue नई जेनरेशन का लुक, महिंद्रा XUV, ब्रेजा जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

Public:

The new-generation Hyundai Venue has been revealed ahead of its launch, taking on the likes of the Mahindra XUV and Brezza.

Hyundai Venue New Generation : भारत में मिडल क्लास फैमिली की पसंद बन चुकी Hyundai Venue गाड़ी को लेकर लोग काफी उत्सुक रहते हैं। जब भी इसका कोई नया मॉडल आता है या इससे जुड़ी अपडेट आती है तो यह खूब देखी जाती है। इसी बीच Hyundai Venue के नए मॉडल के लाँच होने से पहले ही इसकी फोटो लीक हो गई हैं और दर्शकों द्वारा नई गाड़ी के फीचर और फोटो सोशल मीडिया पर खूब सराहे जा रहे हैं।

हाल ही में सड़कों पर नजर आई Hyundai Venue की इस नई जेनरेशन के फीचर के बारे में हम आपको बताते हैं। हुंडई की कंपेक्ट SUV सेगमेंट में जल्द ही नई जेनरेशन लांच होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस SUV को लांच करने से पहले टेस्ट के तौर पर चलाया जा रहा है। इसलिए यह (Hyundai Venue New Generation) सड़कों पर देखी गई है। पूरी तरह से फीडबैक मिलने के बाद ही इसे मार्केट में उतारा जाएगा जितनी अब तक जानकारी मिली है, उसके अनुसार Hyundai Venue की नई जेनरेशन वेन्‍यू का डिजाइन फिलहाल के मुकाबले ज्‍यादा बोल्‍ड होगा।

The new-generation Hyundai Venue has been revealed ahead of its launch, taking on the likes of the Mahindra XUV and Brezza.
The new-generation Hyundai Venue has been revealed ahead of its launch, taking on the likes of the Mahindra XUV and Brezza.

Hyundai Venue New Generation : ये मिलेंगे फीचर्स

इस गाड़ी में दो पार्ट में LED टेल लाइटें दी गई हैं। साथ ही L के शेप के रिफ्लेक्टर, काले रंग की स्किड प्लेट है। वेन्यू का बैज का साइज बढ़ाया गया है तो नया लोगो देखने को मिलेगा। नए अलॉय पहिये, शॉर्क फिन एंटीना का फीचर भी इस Hyundai Venue नई जेनरेशन में देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि Hyundai Venue New Generation नवंबर के पहले सप्ताह में यह गाड़ी लांच होगी।

The new-generation Hyundai Venue has been revealed ahead of its launch, taking on the likes of the Mahindra XUV and Brezza.
The new-generation Hyundai Venue has been revealed ahead of its launch, taking on the likes of the Mahindra XUV and Brezza.

Hyundai Venue New Generation : मारूति ब्रेजा, महिंद्रा को टक्कर देगी

Hyundai Venue की नई जेनरेशन की यह गाड़ी मारुति ब्रेजा, Skoda Kylaq, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO, Kia Sonet,Tata Nexon, मारुति फोरेंक्स जैसी SUV गाड़ियों को टक्कर देती नजर आएगी। हालांकि नई जेनरेशन का इंजन नहीं बदला गया है लेकिन मौजूदा समय में एसयूवी को एक लीटर की क्षमता के टर्बो, 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाता है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More