Hyundai Venue 2025: Brezza और 3XO को टक्कर देने आ रही है नई Venue, फीचर्स और लुक में सब पर भारी

On: September 27, 2025 10:44 AM
Follow Us:
Hyundai Venue 2025: Brezza और 3XO को टक्कर देने आ रही है नई Venue, फीचर्स और लुक में सब पर भारी

Hyundai Venue 2025: दोस्तों सोचिए अगर आपको एक ऐसी कार मिले जो दिखने में स्टाइलिश हो फीचर्स में शानदार हो परफॉर्मेंस में जानदार हो और प्राइस में आपकी जेब पर भारी ना पड़े तो क्या आप उसे लेना चाहेंगे अब जरा रुकिए क्योंकि Hyundai की नई Ven जल्द ही इंडिया में धमाकेदार एंट्री मारने वाली है और इस बार खेल बड़ा होने वाला है लेकिन सवाल यह है क्या यह नई Hyundai Venu Nexon Brez Sonet और 3XO जैसी धांसू गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे पाएगी इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अपकमिंग Hyundai Vene के हर छोटे बड़े अपडेट्स की इंजन से लेकर इंटीरियर्स माइलेज से लेकर सेफ्टी और प्राइस तक वो भी हर सेगमेंट में कंपेयर करते हुए Hyundai Vene का यह वाला अपडेट Nexon और Brezz को परेशान करने वाला है वो कैसे चलिए देखते हैं

Hyundai Vene दमदार इंजन और माइलेज

सबसे पहले बात करते हैं इंजन की नई Hyundai Vene में सेम इंजन ऑप्शंस मिलने की उम्मीद है जो अभी दिए जाते हैं पहला 1.2 L पेट्रोल इंजन 83 बीएपी और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क दूसरा 1.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन 120 बीएपी और 172 एनएम टर्क तीसरा 1.5 L डीजल इंजन 116 बीएp और 250 एनm टार्क ट्रांसमिशन में पांच स्पीड मैनुअल छह स्पीड मैनुअल IMT और सात स्पीड डीसीटी आएगा राइवल्स की बात करें तो Maruti Brez में 1.5 L पेट्रोल इंजन 103 बीएp के साथ दिया जाता है कोई डीजल नहीं Tata Nexon का 1.2 L टर्बो इंजन 120 बीएp के साथ दिया जाता है और 1.5 L डीजल इंजन 115 बीएp के साथ कि यार Sonet के इंजन Vene जैसे ही हैं Mahindra 3XO का 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन 130 बीएपी के साथ सबसे पावरफुल है

ये भी पढ़ें  Smartphone Slow Charging : आपका स्मार्टफोन धीमे से चार्जिंग हो रहा है, तो आजमाए तेजी से चार्जिंग करने ये तरीके

Hyundai Vene टेक्नोलॉजी फीचर्स

यह कोई गाड़ी नहीं टेक्नोलॉजी का खजाना है 10 इंच का नया टच स्क्रीन वायरलेस Apple कार प्ले Android ऑटो डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और होम टू कार कनेक्टिविटी टू स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और भी नए फीचर्स ऐड होंगे Mahindra 3XO में ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाता है Sonet में सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स भी हैं Nexon का केबिन बड़ा डिज़ पुराना लगता है Brez का इंटीरियर काफी बेसिक है

Hyundai Venu धांसू लुक

अब बात लुक्स की क्योंकि गाड़ी का स्टाइल आपका स्टेटमेंट है नई वन्यू में Hyundai की सेंस स्पोर्टिनेस डिज़ होगी इसमें नए डिज़ वाले एलआईडी डीआरएल दिए जाएंगे शायद CTA जैसे बोनट के नीचे स्ट्रिप मिलेगी नया ट्रेंड है ना नई पैरामेट्रिक ग्रिल ऑफर करी जाएगी स्प्लिट एलआईडी हेडलैंप्स कनेक्टेड एलआईडी टेल लाइट्स और स्टाइलिश एलॉय हील्स कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे Brez का लुक सिंपल है Nexon का मस्कुलर Sonet का स्टाइलिश Mahindra 3XO का मॉडर्न लगता है

Hyundai Venu की कीमत

नई Ven की कीमत ₹7,94,000 से शुरू होकर 14 लाख एक्स शोरूम तक जा सकती है लॉन्च डेट दिवाली 2025 यानी अक्टूबर दिसंबर 2025 तो दोस्तों Hyundai Venu अब सिर्फ एक सबकैक्ट एसयूवी नहीं है यह अब एक कंप्लीट फैमिली पैकेज होगा लेकिन क्या यह Nexon Sonet और 3XO जैसे पावर हाउस से मुकाबला कर पाएगी या फिर यह एक सेफ बाय बनकर रह जाएगा आपका क्या कहना है कमेंट में बताओ

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment