HTET Result Check : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने HTET का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थियों में से 14 प्रतिशत ही परीक्षार्थी पास आउट हुए हैं। काफी समय से परीक्षार्थी रिजल्ट का वेट कर रहे थे। आज सुबह उठते ही पता चला कि HBSE ने रिजल्ट जारी कर दिया है। HBSE के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा व उप अधीक्षक सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर रिजल्ट की घोषणा की।
पहली बार ऐसा हो रहा है कि शिक्षा बोर्ड ने इस बार बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस किए ही HTET का रिजल्ट (HTET Result Check) जारी किया है। बता दें कि 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थियों में से 47 हजार परीक्षार्थियों ने HTET की परीक्षा का उत्तीर्ण किया है। लेवल-1 का परीक्षा परिणाम 16.2, लेवल-2 का परीक्षा परिणाम 16.4 व लेवल-3 का परीक्षा परिणाम 9.6 प्रतिशत रहा।
HTET Result Check : 30-31 जुलाई को हुआ था एग्जाम
HTET के करीब 3.31 लाख परीक्षार्थियों ने 30-31 जुलाई को एग्जाम दिया था और उन्हें रिजल्ट का इंतजार था। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एक महीने में परिणाम जारी करने की बात कही थी, लेकिन 3 महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ। अब परीक्षा के 101 दिन बार परिणाम घोषित किया गया है। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी।
वहीं, टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। PRT लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। कुल मिलाकर इस बार HTET परीक्षा इस बार 3,31,041 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछली बार हुई परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था। नियमानुसार सामान्य वर्ग के लिए 150 में से 90 अंक तथा एससी वर्ग के लिए 150 में से 82 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
यहां से करें HTET का रिजल्ट चेक












