HSSC Group- C Vacancy : हरियाणा के बेरोजगारों युवाओं के लिए गुड न्यूज, ग्रुप-C के इतने पदों पर होगी भर्ती

On: January 10, 2026 12:42 PM
Follow Us:
HSSC Group-C Vacancy: Good news for unemployed youth of Haryana, recruitment will be done for these many Group-C posts.

HSSC Group- C Vacancy : प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए अहम सूचना सामने आई है। बता दें कि, HSSC ने बीते दिन विज्ञापन जारी कर ग्रुप-C के 3,112 पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म मांगे हैं। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को X पर पोस्ट कर सूचना दी है कि विज्ञापन संख्या 02/2026 के तहत ग्रुप C के विभिन्न पदों और 03/2026 के तहत स्टेनो पद हेतु विज्ञापन (HSSC Group- C Vacancy) जारी कर दिया गया है। आवेदक कुल 3112 पदों पर अपना आवेदन 02 फरवरी 2026 से लेकर 15 फरवरी 2026 रात 11.59 बजे तक दे सकते हैं।

HSSC Group-C Vacancy: Good news for unemployed youth of Haryana, recruitment will be done for these many Group-C posts.
HSSC Group-C Vacancy: Good news for unemployed youth of Haryana, recruitment will be done for these many Group-C posts.

 

इस विज्ञापन के लिए नया आवेदन करना होगा (HSSC Group- C Vacancy)

  • दरअसल् आवेदकों को बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी क्लास के उम्मीदवार से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।
  • आवेदन सिर्फ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • आयोग के अनुसार, विज्ञापन संख्या 04-2024, 08-2024, 09/2024 एवं 11-2024 के तहत पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को इस विज्ञापन के लिए नया आवेदन करना होगा।
  • वहीं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और परीक्षा तिथि की सूचनाएं अलग से आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें  Toll Plaza Rules : क्या आपके घर से थोड़ी दूर पर है टोल प्लाजा, जानिए कितने देने होंगे पैसे इन नियमों के साथ
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment