HSSC CET Correction Portal : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी के ग्रुप सी के परीक्षार्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल को खोल दिया है। परीक्षार्थियों के लिए केवल 8 दिन का समय है और इसी अवधि में ही परीक्षार्थी अपनी त्रुटियों या किसी तरह की गलती को सुधार कर सकते हैं। 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने CET का रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें करीब 10 लाख ने एग्जाम दिया था। आज से यानि 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर रात 12 बजे तक यह पोर्टल खुला रहेगा।
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक लैटर का फोटो सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए इसकी जानकारी दी और बताया कि इसी साल 26 और 27 जुलाई को हरियाणा के विभिन्न जिलों में सीईटी का एग्जाम हुआ था। अब सीईटी ग्रुप-सी 2025 एग्जाम को लेकर करेक्शन पोर्टल (HSSC CET Correction Portal) को ओपन कर दिया गया है। सीमित समय है और इस अवधि में सभी परीक्षार्थी जो भी करेक्शन या त्रुटि सुधार करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं। करेक्शन के लिए अलग से लिंक https://onetimeregn.haryana.gov.in/ HSSC द्वारा जारी किया गया है।
HSSC CET Correction Portal : HSSC द्वारा यह पब्लिक नोटिस किया गया है जारी
HSSC द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (https://hryssc.in) पर पब्लिक नोटिस में लैटर जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि हाई कोर्ट के 1 जुलाई के आदेश के अनुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रुप-सी 2025 परीक्षा को लेकर सुधार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 17 से 24 अक्टूबर (रात 11 बजकर 59 मिनट) तक सुधार पोर्टल पर करेक्शन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने दावे के समर्थन में बढ़ाई गई कट-ऑफ तिथि अर्थात 14 जून को या उससे पहले वैध आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें। आयोग कार्यालय में भौतिक रूप में श्रेणी सुधार के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
परीक्षार्थी (HSSC CET Correction Portal) ध्यान दें ये बातें
- परीक्षार्थी इस लिंक https://onetimeregn.haryana.gov.in/ पर जाकर गलती दुरुस्त कर सकते हैं।
- अपनी त्रुटि में सुधार के लिए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है और यह दस्तावेज 14 जून से पहले के बने होने चाहिएं।
- किसी भी कैटेगरी में करेक्शन के लिए HSSC के मुख्य कार्यालय में कोई भी फिजिकल आवेदन स्वीकार नहीं होगा। केवल ऑनलाइन ही माध्यम रहेगा।
- लास्ट डेट यानि अंतिम तिथि जाने के बाद दोबारा से तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। यही आखिरी मौका है।
यह मौका केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है, जिनके आवेदन में किसी तरह की गलती थी।
यहां देखे पब्लिक नोटिस HSSC CET Correction Portal














