HSSC Bharti : प्रदेश में HSSC ने भर्तियों का सिलसिला शुरू कर दिया है। ग्रुप C के लिए 2 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो जाएंगे। हालांकि आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और 15 फरवरी की रात 12 बजे तक का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है। जिन युवाओं ने कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्लीयर किया हुआ है, वहीं आवेदन कर पाएंगे।
ग्रुप-C पदों के लिए CET चरण-2 का नोटिफिकेशन (HSSC Bharti)
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से सूचनाए शेयर करते हुए बताया कि ग्रुप-C पदों के लिए CET चरण-2 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in से ही ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा। ऑफलाइन या दूसरे किस भी मोड में आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

सभी सर्टिफिकेट की हुई तारीखें की तय (HSSC Bharti )
HSSC के चेयरमैन और आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में क्लियर कहा गया है कि बीसीए, बीसीबी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सहायक प्रमाण-पत्र 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद तथा आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी होना जरुरी होगा। वहीं DSC, ODC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रमाण-पत्र 13 नवंबर 2024 के बाद का जारी होना चाहिए। ईएसएम (पूर्व सैनिक) वर्ग के परिवारजनों के लिए पात्रता प्रमाण-पत्र 3 फरवरी 2025 या उसके बाद जारी/नवीनीकृत होना अनिवार्य है।
इन अभ्यर्थियों को भी करना होगा आवेदन (HSSC Bharti )
आवेदकों को बता दें कि, आयोग ने यह भी क्लियर किया है कि विज्ञापन संख्या 04-2024, 08-2024, 09/2024 एवं 11-2024 के तहत पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को इस विज्ञापन के लिए नया आवेदन करना होगा।
HSSC की वेबसाइट देखने की सलाह (HSSC Bharti)
एचएसएससी आयोग के अनुसार, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और परीक्षा तिथि की जानकारी अलग से आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।














