HR 88 B 8888 Number Plate Update : पिछले दिनों 26 नवंबर को महंगे व फैंसी नंबरों की बोली में 1 करोड़ 17 लाख रुपए के साथ बिकी देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट HR 88 B 8888 की दोबारा से नीलामी होगी। दरअसल हरियाणा के जिस शख्स ने इस VIP नंबर को खरीदा था, उसने सिक्योरिटी राशि के अलावा बाकी 1 करोड़ 17 लाख रुपए जमा ही नहीं करवाए, इस कारण यह बोली रद्द हो गई। अब फिर से इस नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी होगी।
चूंकि मामला सोशल मीडिया पर काफी छा गया था, इसलिए दोबारा से नीलामी में इस नंबर को कौन खरीदेगा, इस पर सभी की निगाहें हैं और पहले की बजाय और ज्यादा महंगा ये नंबर जा सकता है। हालांकि नीलामी ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर होगी।
काबिलेगौर है कि हरियाणा में पिछले हफ्ते ‘HR88B8888’ नंबर प्लेट की जमकर चर्चा हुई थी। ऑक्शन में हरियाणा के हिसार जिले के सुधीर नामक शख्स ने इस नंबर प्लेट के लिए 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और इसी खरीदा था। जिसके बाद यह भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट बन गई थी। सुधीर को चार दिन में बोली की राशि जमा करवानी थी।
HR 88 B 8888 Number : जितने की नंबर प्लेट, उतने में 4 नई गाड़ियां आ जाएं
बोली की राशि जमा करवाने के अंतिम दिन ये चर्चाएं सामने आई कि सुधीर इस नंबर प्लेट की राशि को जमा करवाना चाहता है लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि एक नंबर प्लेट के लिए सवा करोड़ रुपए क्यों लगाने। एतराज हो भी क्यों, नहीं जितनी कीमत की यह नंबर प्लेट बनी है, उतने में तो 4 लग्जरी गाड़ियां आ सकती हैं। इसके बाद सुधीर ने राशि जमा नहीं करवाई और नंबर प्लेट को गंवा दिया।
अब दोबारा से होगी HR 88 B 8888 Number नंबर की नीलामी
HR 88 B 8888 Number के लिए अब दोबारा से नीलामी होगी। जिस शख्स ने 1 करोड़ 17 लाख रुपए की बोली लगाकर इसे खरीदना था, उसने सिक्योरिटी राशि 11 हजार रुपए के अलावा बाकी राशि जमा नहीं करवाई। इसलिए उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त हो गई और नंबर प्लेट के लिए अब दोबारा से नीलामी होगी। इस बार नीलामी को लेकर लोग एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हर कोई देखना चाहता है कि दोबारा से ऑक्शन के दौरान यह नंबर प्लेट भारत का सबसे महंगा नंबर प्लेट बन पाता है या नहीं।
HR 88 B 8888 Number : हरियाणा में VIP नंबर प्लेट की ये है प्रक्रिया
हरियाणा में हर सप्ताह शुक्रवार को शाम 5 बजे से सोमवार को सुबह 9 बजे तक VIP या फैंसी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन ऑक्शन होती है। बुधवार शाम 5 बजे तक रिजल्ट आने तक बोली लगाने का खेल चलता रहता है। यह ऑक्शन ऑफिशियल वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in की पोर्टल पर होता है।













