Hisar Fatehabad Electric Bus : हरियाणा में एसी इलेक्ट्रिक बसें अब शहर के अंदर तक ही सीमित नहीं रहेंगी। इन बसों को अब दो जिलों के बीच एक शहर से दूसरे शहर तक चलाया जाएगा। इसे लेकर रूट और किराया तय कर लिया गया है। संबंधित कंपनी से अनुमति मिलते ही इन बसों को रूट पर भेजना शुरू कर दिया जाएगा। नई AC ई-बसों के चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो रोडवेज को भी मुनाफा होगा।
हिसार से फतेहाबाद के बीच इन इलेक्ट्रिक बसों (Hisar Fatehabad Electric Bus) को चलाने का फैसला लिया है। अब तक यह बसें हिसार शहर के अंदर से चल रही थी, इससे डिपो को कम आय होती थी। रोडवेज प्रबंधन ने रूट और किराया तय कर लिया है। हिसार से फतेहाबाद के नए बस अड्डे तक किराया 80 रुपए और हिसार से फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड तक किराया 75 रुपए निर्धारित किया गया है। जेबीएम कंपनी की तरफ से स्वीकृति मिलते ही इन इलेक्ट्रिक बसों को रूटों पर दौड़ाना शुरू कर दिया जाएगा।
Hisar Fatehabad Electric Bus : पहले इन रूटों पर चल रही भी बसें, नहीं आ रही थी सही एवरेज
हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल ये इलेक्ट्रिक बसें हिसार के नए बस स्टैंड से गंगवा और आधार अस्पताल के बीच चल रही थी। दूरी कम होने और रूट छोटा होने के कारण यहां गिने-चुने ही यात्री मिलते थे। यात्रियों की कमी के कारण एसी बस का खर्च भी वहन नहीं हो पा रहा था। शहर के अंदर से चलते समय एवरेज भी सही नहीं आती थी। इसलिए इन एसी ई-बसों (Hisar Fatehabad Electric Bus) को अब लंबे रूटों पर चलाने का फैसला रोडवेज ने लिया है।
Hisar Fatehabad Electric Bus : तीन डिपो में चल रही AC ई-बसें, आय में तीसरे पर हिसार
हरियाणा में AC इलेक्ट्रिकल बसें रेवाड़ी, हिसार और पानीपत में चल रही हैं। एसी इलेक्ट्रिक बसों से होने वाली आमदनी के मामले में हिसार डिपो तीसरे नंबर पर खिसका हुआ है। पहले नंबर पर पानीपत और दूसरे नंबर पर रेवाड़ी डिपो है। हिसार रोडवेज इलेक्ट्रिक बस को लंबे रूट पर चलाने को लेकर डीआई रमेश सहरावत ने कहा कि ई-बसों को हिसार से फतेहाबाद (Hisar Fatehabad Electric Bus) तक चलाने की तैयारी है। बस में किलोमीटर स्पीड को 50 से बढ़ाकर 70-80 किया जाएगा।
KBC : हरियाणा के बिजली लाइनमैन ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 5 लाख रुपए, बाइक और सोने के 2 सिक्के













