Haryana satellite city : टेस्ला कंपनी हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर लाई है। प्रदेश के सोनीपत के अंतर्गत खरखौदा क्षेत्र में जल्द ही दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला अपना प्लांट लगा सकती है। खरखौदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पवन खरखौदा के अनुसार, इस प्लांट को लेकर हरियाणा सरकार और टेस्ला के अधिकारियों के बीच कई दौर की अहम चर्चाएं हो चुकी है।
जल्द ही एमओयू होगा (Haryana satellite city)
विधायक पवन खरखौदा के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्तर पर टेस्ला कंपनी के प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत चल रही है और संभावित है कि जल्द ही इसको लेकर एमओयू साइन किया जा सकता है। उन्होंने ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी से टेस्ला कंपनी के अधिकारियों की कई दौर की बातचीत हो चुकी है। हमें पूरी आशंका है कि जल्द ही एमओयू होगा और खरखौदा क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश आएगा।

70 से 75 हजार करोड़ की लागत से बनेगी सेटेलाइट सिटी (Haryana satellite city)
विधायक के अनुसार, मारुति कम्पनी खरखौदा में आने से डेवलप के नए रास्ते खुले हैं। लगभग 70 से 75 हजार करोड़ रुपये की लागत से खरखौदा को एक आधुनिक सेटेलाइट सिटी के रूप में भी डेवलप किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। जिससे हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।












