Haryana : हरियाणा में सैनी सरकार ने भूमिहीन 7 हजार परिवारों को दी राहत, 100-100 गज के प्लाट मिलेंगे

On: December 21, 2025 9:48 AM
Follow Us:
Haryana Saini government in Haryana provides relief to 7,000 landless families, providing them with 100-yard plots.

Haryana Free Plot : हरियाणा में भूमिहीन 7 हजार परिवारों को सैनी सरकार ने बड़ी राहत दी है। इन भूमिहीन परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली के मंच से इसकी घोषणा की। इतना ही नहीं, सीएम ने ये भी कहा कि अब 1 लाख 40 हजार तक की वार्षिक आय वाली महिला भी लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर पाएंगी।

बताते चलें कि एक दिन पहले ही कुरुक्षेत्र के गांव प्रहलादपुर, बदरपुर और बणी में आयोजित धन्यवाद एवं जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संबोधित कर रहे थे। यहीं पर सीएम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के 7 हजार भूमिहीन परिवारों (Haryana Free Plot) को शीघ्र ही 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान निर्माण में सहायता प्रदान की जाएगी।

Haryana Free Plot : 15 हजार को पहले मिल चुके 30-30 गज के प्लाट

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 हजार से अधिक परिवारों को पहले ही 30 गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं और अब पात्र लाभार्थियों को दूसरी किस्त में भी प्लॉट आवंटित (Haryana Free Plat) किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही विभिन्न सरकारी विभागों में नई भर्तियां निकाली जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने गांव प्रहलादपुर, बदरपुर और बणी के लिए 21-21 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। प्रहलादपुर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 47.46 लाख रुपये की पाइपलाइन योजना और बदरपुर में 43.31 लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गई। इसके अलावा सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार के लिए भी धनराशि मंजूर की गई।

ये भी पढ़ें  Gurugram Breathalyzer Test : शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सावधान! सरहौल, महरौली और द्वारका एक्सप्रेसवे समेत सभी टोल पर होगा Breathalyzer Test

मुख्यमंत्री ने लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana update) का जिक्र करते हुए कहा कि अब दिख 1.40 लाख रुपये वार्षिक आय तक के परिवारों की महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं और रोजाना हजारों नए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment