/
ख़बरें
/

Haryana Roadways : परिवहन विभाग के इस लैटर ने बढ़ाई बुजुर्गों की टेंशन, किराया छूट में आधार कार्ड, वोटर कार्ड नहीं मान्य

Public:

Haryana Roadways This letter from the Transport Department has increased the tension of the elderly, Aadhaar card and voter card are not valid for fare concession.

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज द्वारा जारी किए गए लैटर ने 60 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल अब तक बुजुर्गों को आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाने मात्र से ही किराए में छूट मिल जाती थी और आधा किराया लगता था लेकिन अब बुजुर्गों को रोडवेज द्वारा जारी आई कार्ड ही दिखाना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना किराए में छूट नहीं मिलेगी। इससे बुजुर्गों की परेशानी, इसलिए बढ़ेगी, क्योंकि अब उन्हें ये आई कार्ड बनवाने के लिए रोडवेज के चक्कर काटने पड़ेंगे और यह कार्ड हर साल नवंबर-दिसंबर में रिन्यू भी करवाना पड़ेगा।

हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के पलवल डिपो के महाप्रबंधक ने डिपो के सभी चालक-परिचालकों को पत्र जारी कर आदेश जारी किए हैं। पत्र क्रमांक 587 में कहा गया है कि परिवहन विभाग मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में संस्थान प्रबन्धक / कार्य निरीक्षक को आदेश दिए जाते हैं कि अपने अधीन कार्यरत सभी परिचालकों को आदेश दें कि हरियाणा राज्य परिवहन (Haryana Roadways) की बसों में हरियाणा राज्य के 60 वर्ष 65 वर्ष की आयु के वरिष्ठ पुरूष नागरिकों को केवल विभाग द्वारा जारी पास दिखाने पर ही किराये में 50 प्रतिशत की छूट पर यात्रा सुविधा प्रदान की जाये। आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / वोटर कार्ड) दिखाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट नहीं दी जाये। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित परिचालक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Haryana Roadways : अब तक क्या होता आ रहा था

बता दें कि 60 साल से ऊपर की आयु के बुजुर्गों का रोडवेज और सहकारी समिति की बसों में आधा किराया लगता है। बुजुर्ग को आधार कार्ड या वोटर कार्ड या फिर कोई दूसरी आईडी, जिसमें उम्र दर्शाई हो, वह दिखाने भर से ही किराए में छूट मिल जाती थी। ऐसे में बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी नहीं आती थी। अब रोडवेज महाप्रबंधक (Haryana Roadways GM) ने जो पत्र जारी किया है, उसके अनुसार अब बुजुर्गों को किराए में रियायत के लिए रोडवेज से आई कार्ड बनवाना पड़ेगा।

Haryana Roadways: This letter from the Transport Department has increased the tension of the elderly, Aadhaar card and voter card are not valid for fare concession.
Haryana Roadways: This letter from the Transport Department has increased the tension of the elderly, Aadhaar card and voter card are not valid for fare concession.

 

Haryana Roadways : पलवल डिपो महाप्रबंधक ने जारी किया है पत्र

पलवल डिपो के महाप्रबंधक ने मुख्यालय के आदेश का हवाला देते हुए सभी चालक, परिचालकों को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर कोई कंडक्टर केवल आधार कार्ड या वोटर कार्ड देख कर आधी टिकट काट देता है और फ्लाइंग टीम की चेकिंग में बुजुर्ग आधा किराया वाला रोडवेज (Haryana Roadways) द्वारा जारी आईकार्ड नहीं दिखा पाता तो इसके लिए परिचालक को जिम्मेदार माना जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More