/
ख़बरें
/

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के हेडक्वार्टर ने मांगा रात्रि ठहराव वाली बसों का डेटा, सभी महाप्रबंधकों को लैटर जारी

Public:

Haryana Roadways buses night stay information all gm

Haryana Roadways latest update : हरियाणा रोडवेज की जो बसें विभिन्न स्थानों पर रात्रि ठहराव करती हैं, उनका डेटा मुख्यालय (Headquarter) द्वारा मांगा गया है। हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय ने सभी रोडवेज महाप्रबंधक को लैटर जारी कर रात्रि ठहराव वाली बसों का ठहरने का स्थान, वहां पहुंचने का समय, अगले दिन उस जगह से चलने का समय और रात्रि ठहराव के दौरान कितने घंटे बस जगह पर रहती है, उसकी जानकारी मांगी गई है।

वहीं दूसरे डिपो की कुछ अन्य जिलों में भी ठहराव करती है, जिनके बारे में भी निदेशालय द्वारा जानकारी मांगी गई है। निदेशालय ने पत्र जारी सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि 13 अक्टूबर तक जानकारी भेजना (Haryana Roadways buses night stay) सुनिश्चित करें। बता दें कि जींद डिपो में लगभग 170 बस आनरूट हैं, जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। डिपो में दस एसी बस भी हैं। डिपो की बसों में हर रोज लगभग 15 हजार यात्री सफर करते हैं, जिससे डिपो को हर रोज दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है।

Haryana Roadways : इन रूटों पर चलती हैं लंबे रूटों वाली बसें

जींद बस स्टैंड से अल सुबह चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली, पांवटा साहिब जैसी लंबे रूट पर रवाना होती हैं। इसके बाद दिन में रोहतक, कैथल, भिवानी जैसे रूट पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू होता है। इसके अलावा परिवहन समिति की बस नरवाना, हांसी, असंध, गोहाना व पानीपत रूट पर चलती हैं।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों के लिए डिपो की लगभग 40 बसों का ठहराव ग्रामीण (Haryana Roadways) क्षेत्र में किया जाता है, जो अल सुबह वहां से यात्रियों को लेकर जींद के लिए रवाना होती है। ग्रामीण क्षेत्र से विद्यार्थी व अन्य ग्रामीण बसों में जींद आते हैं। अब निदेशालय ने ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि ठहराव (Haryana Roadways bus night stay) करने वाली व डिपो में जो अन्य आगार की बस रात्रि ठहराव करती हैं, उनकी जानकारी मांगी है।

Haryana Roadways : यहां करती हैं जींद डिपो की बस रात्रि ठहराव

जींद डिपो की लगभग 40 बस ग्रामीण क्षेत्रों में ठहराव करती हैं। इसमें से पिल्लूखेड़ा रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह पांच बजे वहां से रवाना होती है। इसके अलावा भंभेवा रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह छह बजकर 40 मिनट, ऐंचरा कलां रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह साढ़े पांच बजे, मोरखी रात्रि ठहराव करने वाली बस सुबह पांच बजकर 20 मिनट, अलेवा नाइट स्टे करने वाली बस सुबह सात बजे व लुदाना नाइट स्टे करने वाली बस सुबह साढ़े सात बजे गांव से चलती है। इसके अलावा सफीदों उपकेंद्र की बस पानीपत, हरिद्वार व गोहाना में भी रात्रि ठहराव करती है।

हर महीने भेजनी होती है रिपोर्ट
जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि रात्रि ठहराव को लेकर निदेशालय द्वारा जानकारी मांगी गई है। हर महीने यह रिपोर्ट मांगी जाती है। डिपो की कुछ बस अन्य गांव व अन्य जिलों में रात्रि ठहराव करती हैं। डिपो का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी सके।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More