Haryana Roadways GPS Tracking System : हरियाणा रोडवेज को लेकर ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बड़ी घोषणा की है, बसों में अब यात्रियों को नकद टिकट लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि विभाग द्वारा जल्द ही कैशलैस माध्यम से टिकट लेने की सुविधा आरंभ कर दी जाएगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि बस कंडक्टरों को भी नकदी की संभाल एवं खुले पैसे वापस करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।आए जानें आगे विस्तार से…
हरियाणा रोडवेज में जी.पी.एस. ट्रैकिंग सिस्टम लगेगा (Haryana Roadways GPS Tracking System)
परिवहन मंत्री ने सूचित किया है कि हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में अब जी.पी.एस. ट्रैकिंग सिस्टम लगेगा जिससे बस की लोकेशन के साथ-साथ उसकी स्पीड का भी पता चलता रहेगा। जैसे ही बस किसी ढाबे पर रुकेगी अथवा निर्धारित लिमिट से ज्यादा स्पीड पर दौड़ेगी तो उनके पास स्मार्ट बोर्ड और कंट्रोल रूम में अलार्ट की आवाज आएगी। जो भी बस ड्राइवर विभाग द्वारा तय नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें आशंका है कि यह सिस्टम लागू होने के बाद यात्रियों के समय की बचत होने के साथ-साथ उनकी यात्रा भी ज्यादा सुरक्षित होगी।

अम्बाला छावनी के लिए कई बड़ी परियोजनाएं है तैयार (Haryana Roadways GPS Tracking System)
बता दें कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कई अहम परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया है कि साल 2026 के दौरान उनके निर्वाचन क्षेत्र अम्बाला छावनी को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं जिससे अम्बाला के विकास में रफ्तार आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ और कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिस कि उसी ने भारत को आजादी दिलाई है मगर सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस के जन्म से भी 28 साल पहले देश में 1857 में आजादी की पहली लडाई लड़ी गई है। संयोगवश भारत का यह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अम्बाला से ही शुरू हुआ था, इसलिए उन्होंने करीब 30 साल पूर्व इस संग्राम के शहीदों की याद में अम्बाला में स्मारक बनवाने का बीडा उठाई थी।

अंबाला इन दो बड़ी परियोजनाओं का होगा उद्घाट्न (Haryana Roadways GPS Tracking System)
उन्होंने कहा कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेतुरंत हामी भरदीजिसकी बदौलत अम्बाला में जी.टी. रोड पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनकर तैयार हो चुका है। इसके अतिरिक्त उनके प्रयासों से ही अम्बाला का डोमैस्टिक एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। उनकी कोशिस है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द से जल्द इन दोनों बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करें। उनके अनुसार शहीदी स्मारक के साथ ही आर्यभट्ट साइंस म्यूजियम का निर्माण कार्य स्टार्ट हो गया है। इसी प्रकार अम्बाला रिंग रोड के अलावा पांवटा साहिब और शामली तक के एक्सपैस- वे भी इस साल पूरे हो जाएंगे। बैंक स्क्वेयर का पहला फेज पूरा हो चुका है। नाइट फूड स्ट्रीट बनकर तैयार है जिसमें 40 शाकाहारी एवं 20 मांसाहारी स्टॉल होंगे और उनका प्रयास है कि इसमें देश के हर राज्य के व्यंजन की सुविधा हो। अम्बाला सदर नगरपरिषद कार्यालय के नए भवन मे ए.सी. मार्कीट और 2 सिनेमा हॉल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है।











