Haryana Roadways : AC बसों के स्टॉपेज पर नहीं राउंड फिगर में किराया, खुल्ले पैसे का झंझट, अपनी जेब से भर रहे कंडक्टर

Public:

Haryana Roadways Fares are not charged in round figures at AC bus stops, there is a hassle of loose change, conductors are paying from their own pockets.

Haryana Roadways : हरियाणा में विभिन्न रूटों पर चल रही  एसी बसों (AC Buses) में ज्यादातर स्टापेज पर किराया राउंड फिगर में नहीं है। चंडीगढ़, गुरुग्राम व दिल्ली जैसे लंबे रूटों पर जींद से चलने वाली बसों में यात्रियों व परिचालकों को खुले पैसों को लेकर दिक्कत रहती है। कई बार यात्रियों के पास एक या दो रुपये खुले नहीं होने के चलते परिचालकों को अपनी जेब से ही यह खुले रुपये देने पड़ते हैं।

परिचालकों का कहना है कि इस कारण दिनभर उन्हें 50 से 100 रुपये अपनी जेब से भरने पड़ते हैं। जींद डिपो में इस समय लगभग 170 रोडवेज बस (Haryana Roadways) हैं, जिसमें से किलोमीटर स्कीम की 37 बस हैं। किलोमीटर स्कीम वाली बस पर चालक परिवहन समिति का आपरेटर होता है, जबकि परिचालक रोडवेज कर्मचारी होता है। डिपो की साधारण बसों में किराया राउंड फिगर में है।

वहीं डिपो में 10 एसी बस (Haryana Roadways ac bus) हैं, इसमें से एक बस सफीदों व एक बस नरवाना उपकेंद्र में है, जबकि आठ बस जींद मुख्यालय पर हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अगस्त के बाद डिपो में दस एसी बस आई थी, जिन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है। एसी बस लंबे रूट पर चलने के कारण रास्ते में कुछ निर्धारित स्टापेज पर ही रुकती है, लेकिन परिचालकों के पास जो मशीन में किराया फीड है, वह राउंड फिगर में नहीं है।

Haryana Roadways Fares are not charged in round figures at AC bus stops, there is a hassle of loose change, conductors are paying from their own pockets.
Haryana Roadways Fares are not charged in round figures at AC bus stops, there is a hassle of loose change, conductors are paying from their own pockets.

 

जींद से चंडीगढ़ जाने वाली एसी बस (Haryana Roadways ac bus) में जींद से नगूरां का किराया 32, किठाना का किराया 58 रुपये, कसान गांव का किराया 74 रुपये, कैथल का किराया 105 रुपये, पिहोवा का किराया 157 रुपये, इस्माइलाबाद का किराया 188 रुपये, अंबाला का किराया 241 रुपये, डेरा बस्सी का किराया 293 रुपये, जीरकपुर का किराया 309 रुपये व चंडीगढ़ का किराया 340 रुपये है।

Haryana Roadways : यह है एसी बसों की समय सारिणी, AC Bus timetable

जींद से चंडीगढ़ रूट पर पांच एसी बस चलती हैं। पहली बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर चलती है, जो वाया 152 डी के रास्ते होकर जाती है। इसके अलावा दूसरी एसी बस सुबह नौ बजकर 20 मिनट, तीसरी बस सुबह 10 बजकर 50 मिनट, चौथी बस दोपहर 12 बजे और पांचवीं बस दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलती है। वहीं गुरुग्राम रूट पर सुबह सात बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस 11 बजकर 20 मिनट और तीसरी बस दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर गुरुग्राम के लिए रवाना होती है। एसी बस में जींद से चंडीगढ़ का किराया 340 रुपये, जींद से गुरुग्राम का किराया 251 रुपये लगता है।

Haryana Roadways : राउंड फिगर में किया जाए किराया

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान संदीप रंगा ने कहा कि जींद से चंडीगढ़, गुरुग्राम व दिल्ली रूट पर चलने वाली एसी बसों में किराया राउंड फिगर में नहीं है। जींद डिपो में 10 एसी बस हैं। एसी बसों में किराया राउंड फिगर में नहीं होने के कारण यात्रियों व परिचालकों को खुले पैसों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द एसी बसों में किराया राउंड फिगर में किया जाना चाहिए। इसके अलावा डिपो में नई अन्य बसों को शामिल करना चाहिए, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके और युवाओं को रोजगार मिल सके।

जींद डिपो के जीएम राहुल जैन का कहना है कि एसी बसों में किराया राउंड फिगर में नहीं होने के बारे में मुख्यालय को अवगत करवाया गया है। जल्द ही एसी बसों में सभी स्टापेज पर किराया राउंड फिगर में कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों व परिचालकों की समस्या दूर हो सकेगी।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More