Haryana new railway line : हरियाणा में रेलवे कई शहरों में रेलवे लाईन बिछाने की तैयारी कर रहा है। बता दें हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट के नागरिकों को जल्द ही रेल कनेक्टिविटी में बड़ा लाभ मिलने वाला है। दरअसल् केंद्र सरकार ने कैथल और अंबाला के बीच सीधी रेलवे लाइन को स्वीकृति दे दी है। यह मंजूरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद नवीन जिंदल के अपील पर दी है। वहीं इस प्रोजेक्ट के अनुसार, कुरुक्षेत्र में रेलवे बाईपास के तहत एक नई लाइन बनाई जाएगी, आइए विस्तार से लेख के माध्यम से जानें।
दरअसल् इस नई रेलवे लाइन के साथ ही, एक नए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के निर्माण का भी प्रस्ताव है। यह रेलवे- स्टेशन ज्योतिसर गांव के पास बनाने की प्लानिंग है। ऐसे में शहर के लिए सांसद नवीन जिंदल ने प्रस्तावित नक्शा रेल मंत्री को सौंपा है। यह नया रेल- स्टेशन और बाईपास लाइन यात्रियों को डायरेक्ट और तेज रेल यात्रा की सुविधा देगी। यह नई रेलवे लाइन एक तरह से रेल रिंग रोड का कार्य करेगी। इसके बनने से कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ट्रेनों को इंजन रिवर्स करने की परेशानी समाप्त हो जाएगी। अभी, अंबाला से कैथल होते हुए नरवाना जाने वाली ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर राह बदलनी पड़ती है, जिससे यात्रियों का ज्यादा समय व्यर्थ होता है।
Haryana new railway line : नई रेलवे लाइन बनने से ये परेशानी होगी समाप्त
अभी, रेलवे अंबाला और नरवाना के मध्य कैथल होते हुए केवल दो ट्रेनें चला रहा है। इनमें रायपुर हरियाणा-अंब अंदौरा ट्रेन और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं। इन दोनों ट्रेनों को कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स करना पड़ता है, जिस कारण से ये ट्रेनें यदि 30 से 50 मिनट लेट हो जाती हैं। नई बाईपास रेलवे लाइन बनने के पश्चात, यह परेशानी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और ट्रेनें टाइम पर चल पाएंगी। अंबाला से नरवाना होते हुए राजस्थान और हिसार जाने वाली ट्रेनों के संचालन का विस्तार करने की उम्मीदें भी बढ़ेगी।
Haryana new railway line : सर्वे का काम अप्रैल में होगा शुरु
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का कार्य अप्रैल तक आरंभ कर दिया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट मिलने के पश्चात, प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी के आधार पर एक DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। इसके बाद, निर्माण कार्य को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और कार्य शुरू हो जाएगा। यह हरियाणा के इन जिलों के लिए एक बहुत बड़ा लाभ होने वाला है, क्योंकि कैथल से अंबाला तक एक नई डायरेक्ट रेलवे लाइन बनाई जा रही है, जिससे ज़िले में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और जमीन की कीमतें आसमान छूने लगेंगी। इस रेलवे प्रोजेक्ट के पूरा होने से न केवल कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला के यात्रियों को लाभ होगा, चूंकि GT रोड बेल्ट के औद्योगिक और कमर्शियल विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा के रेल नेटवर्क को मजबूत करने की एक अहम दिशा मानी जा रही है।











