Haryana Police bharti 2026 : हरियाणा पुलिस भर्ती धमाकाः हरियाणा सरकार ने बदले भर्ती के नियम, उम्र सीमा में मिली बड़ी राहत

On: January 9, 2026 7:35 PM
Follow Us:
Haryana Police Recruitment 2026: Haryana Police Recruitment Blast: Haryana Government Changes Recruitment Rules, Major Relief in Age Limit

Haryana Police bharti 2026 : प्रदेश में हरियाणा पुलिस में भर्ती के ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बता दें कि सरकार ने पुलिस भर्ती के नियमों में संशोधन करते हुए हजारों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत की सांस दी है। यह फैसला विशेषतौर पर उन युवाओं के लिए है, जो भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण आयु सीमा से बाहर हो गए थे। आए जानें आगे विस्तार से…

आवेदकों को मिली उम्र में छूट (Haryana Police bharti 2026)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने क्लियर किया है कि साल 2024 में रद्द हुई पुलिस भर्ती के सभी आवेदकों को आयु सीमा में खास छूट दी जाएगी। यह छूट विज्ञापन संख्या 14/2024 के जरिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी। आयोग के अनुसार प्रशासनिक कारणों से रद्द हुई भर्ती का नुकसान युवाओं को नहीं उठाने देंगे।

Haryana Police Recruitment 2026: Haryana Police Recruitment Blast: Haryana Government Changes Recruitment Rules, Major Relief in Age Limit
Haryana Police Recruitment 2026: Haryana Police Recruitment Blast: Haryana Government Changes Recruitment Rules, Major Relief in Age Limit

 

हरियाणा सरकार का अहम कदम (Haryana Police bharti 2026)

चेयरमैन हिम्मत सिंह के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए यह निर्णायक कदम उठाया है। सरकार का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मेहनती और योग्य उम्मीदवार सिर्फ देरी की वजह से भर्ती से वंचित न रहें। इस निर्णायक फैसले से हजारों युवाओं का भविष्य सुरक्षित एवं सुनिश्चित हुआ है।

गर्भवती महिला अभ्यर्थियों को भी खास राहत (Haryana Police bharti 2026)

हरियाणा सरकार की गाईडलाइन के निमित भर्ती प्रक्रिया को और ज्यादा मानवीय बनाने के लिए आयोग ने एक और निर्णायक फैसला लिया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान गर्भवती महिला उम्मीदवारों को दौड़ में शामिल होने की मजबूरी नहीं होगी। उनके फिजिकल टेस्ट को बाद के लिए स्थगित किया जाएगा, जिससे उनके स्वास्थ्य पर कोई नुकशान न आए। यह फैसला महिला सशक्तीकरण और उनके स्वास्थ्य के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें  Crypto Market Big Down : क्रिप्टो मार्केट में आया भूचाल ! 24 घंटे में डूबे ₹6300000000000, Bitcoin फिर $90,000 से नीचे लुढ़गा मार्केट
Haryana Police Recruitment 2026: Haryana Police Recruitment Blast: Haryana Government Changes Recruitment Rules, Major Relief in Age Limit
Haryana Police Recruitment 2026: Haryana Police Recruitment Blast: Haryana Government Changes Recruitment Rules, Major Relief in Age Limit

 

आवेदन की फीस पूरी तरह माफ (Haryana Police bharti 2026)

बता दें कि, युवाओं को आर्थिक राहत देने के लिए इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फीस को पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। सरकार के अनुसार, पैसों की कमी किसी भी योग्य उम्मीदवार के रास्ते में बाधा नहीं बननी चाहिए। यह फैसला विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए लाभदायक साबित होगा।

11 जनवरी से आरंभ होगी भर्ती प्रक्रिया (Haryana Police bharti 2026)

हरियाणा पुलिस की यह नई भर्ती प्रक्रिया 11 जनवरी से आरंभ की जाएगी। इस भर्ती के अनुसार कुल 5,500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। आयोग ने भरोसा दिलाया है कि सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। ताकि युवाओं को पूरी तरह से नियमों के अनुसार भर्ती किया जा सकें।

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment