/
ख़बरें
/

Haryana News : जिम संचालकों को महिला जिम ट्रेनर रखना अनिवार्य, राज्य महिला आयोग ने जारी किए निर्देश

Public:

Female Gym Trainers It is mandatory for gym operators in Haryana to hire female gym trainers, the Women's Commission has issued instructions.

Haryana Female Gym Trainers mandatory : हरियाणा में जिम चलाने वाले संचालकों को अब महिला जिम ट्रेनर रखना अनिवार्य होगा। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा महिला आयोग ने यह आदेश जारी किए हैं। जल्द ही इसे लेकर सरकार की तरफ से पत्र जारी किया जाएगा।

हरियाणा राज्य महिला आयोग (Women’s Commission) की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि प्रदेश में सभी जिल संचालकों को महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए महिला जिम ट्रेनर (Haryana Female Gym Trainers) रखनी होगी। आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, वह प्रदेश में सभी जिलों में चल रही जिम का दौरा करेंगी और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम के अंदर किन चीजों की जरूरत है, इसका फीडबैक लेंगी।

Female Gym Trainers It is mandatory Women's Commission
Female Gym Trainers It is mandatory Women’s Commission renu bhatia order

 

बता दें कि अब बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों में अब लड़कियां तथा महिलाएं भी जिम में जाकर प्रेक्टिस करने लगी हैं। जिम में लड़के भी आते हैं, इसलिए महिला सुरक्षा को देखते हुए महिला जिम ट्रेनर (Female Gym Trainers) की जरूरत महसूस की जा रही है। फिलहाल पुरुष ट्रेनर ही महिलाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। एकाध जिम को छोड़ दें तो बाकी सभी जिम के संचालक पुरुष हैं। इसके अलावा महिला और पुरुषों की एक साथ जिम प्रेक्टिस चल रही है।

Haryana Female Gym Trainers जल्द ही जारी होगा विभाग का पत्र 

सूत्रों की मानें तो जिम के दौरान महिलाओं के साथ गलत हरकत करने, गंदी नजर से ताकने जैसे मामले भी महिला आयोग के पास पहुंच चुके हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने निर्देश दिए हैं कि जिस भी जिम में महिलाएं वर्कआउट के लिए आ रही हैं, वहां महिला जिम ट्रेनर रख लें। फिलहाल तीन-चार दिनों की छुट्टियां थी। इसके बाद अब सरकार और आयोग द्वारा इस संबंध में लैटर जारी किया जाएगा।

Haryana Female Gym Trainers : विभिन्न शहर में जिम का औचक निरीक्षण कर सकती हैं चेयरपर्सन

चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि वह विभिन्न शहरों में जिमों का औचक निरीक्षण भी करेंगी। इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नजर आई तो जिम संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला पुलिस थाना प्रभारी को भी जिम में महिला जिम ट्रेनर (Female Gym Trainers) रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी करवाने के लिए कहा जाएगा। साथ ही शहर में कितनी जिम चल रही हैं और कितनी जिम में महिलाएं वर्क आउट के लिए जाती हैं, इसका भी सर्वे किया जाएगा।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More