Haryana new ration Depot : हरियाणा में करीब 4 हजार नए राशन डिपो खोलने की सरकार की योजना है। इसे लेकर सरकार ने शुरुआती मंजूरी दे दी है। अब हर 500 राशन कार्ड पर एक नया राशन डिपो खोला जाएगा। किसी गांव में एक हजार राशन कार्ड बने हैं तो वहां दो और 1500 राशन कार्ड बने हैं तो 3 राशन डिपो होंगे। इससे राशन उपभोक्ताओं को अपने नजदीक ही आसानी से बिना इंतजार किए राशन मिल पाएगा। नए राशन डिपो खोले जाने का प्रस्ताव फूड सप्लाई विभाग ने सीएम के पास भेजा था, जिसे शुरुआती स्वीकृति सीएम ने दे दी है।
नए राशन डिपो (Haryana new ration Depot) खोले जाने में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होगी और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जितने भी नए डिपो खुलेंगे, उनमें 33 प्रतिशत डिपो महिलाओं को अलॉट किए जाएंगे। यानि कि 4 हजार खोले गए तो करीब 1333 डिपो महिलाओं को मिलेंगे। इससे महिला शक्ति को बढ़ावा मिलेगा और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Haryana new ration Depot : नए साल में शुरू होगी प्रक्रिया
नए राशन डिपो खोलने की प्रक्रिया नए साल में जनवरी माह से ही शुरू कर दी जाएगी। इसमें कुछ नियम और शर्तें तय की जा रही हैं। पहले वाली प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया जाएगा। इसमें पात्रता के नियम, आवेदन की शर्तें, जांच प्रक्रिया और तकनीकी तैयारियां शामिल हैं। उम्मीद जनवरी माह के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। हालांकि आबंटन प्रक्रिया के नियमों में जरूरत के अनुसार बदलाव भी किया जा सकता है।
Haryana new ration Depot : हरियाणा में चल रहे 9 हजार से ज्यादा राशन डिपो
बता दें कि इस समय हरियाणा में 9 हजार से ज्यादा राशन डिपो चल रहे हैं। इन डिपो से 40 लाख 69 हजार के करीब उपभोक्ता तेल, चीनी, गेहूं समेत दूसरा राशन ले रहे हैं। कुल राशन कार्ड की बात की जाए तो ये 1 करोड़ 59 लाख के करीब सदस्य राशन कार्ड में रिजस्टर्ड हैं। लेकिन हरियाणा में पीला (BPL), गुलाबी (AAY) और खाकी श्रेणी के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। इसमें BPL कार्डधारकों को प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं, 2 लीटर तेल और 1 किलो चीनी मिलती है। AAY यानि गुलाबी राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल और 1 किलो चीनी दी जाती है।
फूड सप्लाई विभाग के सुपरिंटेंडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि नए डिपो खोलने के प्रारंभिक प्रस्ताव को सीएम की मंजूरी मिल चुकी है। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद जनवरी के अंत तक नए राशन डिपो के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।












